नसीरुद्दीन शाह ने एक इंटरव्यू में शाहरुख़ खान को बोटिंग बताया और अक्षय कुमार की जमकर तारीफ़ की। यह पुराना इंटरव्यू है, जो अब वायरल हो रहा है। नसीर ने इस बातचीत में भी कहा कि वे खान और कुमार जैसे स्टार्स की फ़िल्में नहीं देखते हैं।

Naseeruddin Shah Praises Akshay Kumar: नसीरुद्दीन शाह बॉलीवुड के वो एक्टर हैं, जो हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं। खासकर फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले स्टार्स के बारे में जब वे कोई बयान देते हैं तो वह चर्चा में आ जाता है। अमिताभ बच्चन से दिलीप कुमार और राजेश खन्ना तक पर उन्होंने तीखा प्रहार कर सुर्खियां बटोरी हैं। अब उनका एक पुराना इंटरव्यू में वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख़ खान को निशाने पर लिया है। उनकी मानें तो SRK बतौर एक्टर बोरिंग हैं। वहीं उन्होंने खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अक्षय कुमार की अदाकारी की तारीफ़ की है।

नसीरुद्दीन शाह ने की अक्षय कुमार की तारीफ़

नसीरुद्दीन शाह से जब इस इंटरव्यू में पूछा गया कि वे खान, कुमार या देवगन जैसे पॉपुलर स्टार्स की फ़िल्में देखते हैं? और उनकी एक्टिंग को पसंद करते हैं तो उन्होंने कहा, "नहीं और मैं इन्हें देखने की कोशिश भी नहीं करता। मैंने इनमें से कईयों के साथ काम किया है। लेकिन कोई मुझे खास इम्प्रेस नहीं कर पाया। लेकिन सिर्फ अक्षय कुमार हैं, जिनकी मैं तारीफ़ करता हूं। क्योंकि उन्होंने बिना किसी मार्गदर्शन और सपोर्ट के अपनी जगह बनाई है। अब उनके अंदर क्षमता के लक्षण दिखाई देते हैं। इतने लंबे समय तक एक्टिंग करने के बाद अब वे बेहतर एक्टर बन गए हैं।"

शाहरुख़ खान को नसीरुद्दीन शाह ने बताया बोरिंग

इसी बातचीत में इंटरव्यू लेने वाले नसीरुद्दीन शाह के सामने शाहरुख़ खान का नाम लिया और ध्यान दिलाया कि उन्होंने भी अपने दम पर जबरदस्त सफलता हासिल की है तो उन्होंने जवाब दिया, "जी हां और इसके लिए मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। लेकिन एक एक्टर के तौर पर वे बोरिंग होते जा रहे हैं।"

यह भी पढ़ें : Shah Rukh khan की ये 11 फ़िल्में दिवाली पर रिलीज हुईं, सब हिट-सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर

नसीरुद्दीन शाह ने अक्षय और शाहरुख़ दोनों संग काम किया

नसीरुद्दीन शाह ने अक्षय कुमार और शाहरुख़ खान दोनों के साथ फिल्मों में काम किया है। अक्षय कुमार संग वे 1990 के दशक में तीन फिल्मों 'मोहरा', 'देवा' और 'लहू के दो रंग' में नज़र आए थे। शाहरुख़ खान के साथ नसीर ने 'चमत्कार', 'कभी हां कभी ना', 'चाहत', 'हे राम' और 'मैं हूं ना' जैसी फ़िल्में की हैं। नसीरुद्दीन शाह को पिछली बार 2025 में रिलीज हुई फिल्म 'फ़तेह' में देखा गया था, जिसके लीड एक्टर सोनू सूद थे।