अंबानी की पार्टी में बीवी की ड्रेस सही करते दिखे शाहिद कपूर, VIRAL VIDEO देख लोग ले रहे मजे

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मीरा राजपूत (Mira Rajput) की शादी को 8 साल होने जा रहे हैं। दोनों को बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल में गिना जाता है। NMACC के लॉन्च के दौरान भी उनकी क्यूटनेस बस देखने ही लायक थी। उनका वीडियो वायरल हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहिद कपूर शनिवार रात पत्नी मीरा राजपूत के साथ नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के शुभारंभ में पहुंचे थे। इस दौरान जोड़ी काफी खूबसूरत लग रही थी। लेकिन रेड कार्पेट पर एंट्री के दौरान मीरा अपनी ड्रेस को लेकर कुछ असहज नजर आईं। ऐसे में एक आदर्श पति की भूमिका निभाते हुए शाहिद कपूर ना केवल उनके बचाव में आए, बल्कि उन्होंने सभी के सामने मीरा की ड्रेस सही की और फिर कपल ने पैपराजी को पोज दिए। शाहिद और मीरा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इंटरनेट यूजर्स शाहिद के मजे ले रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "शादी के बाद यही सब करना पड़ता है।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "थोड़ा एक्टिंग। बस हो गया काम।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "ये सब लोग रणवीर सिंह को देखकर सीख रहे हैं कि वाइफ की कैसी रिस्पेक्ट करनी है पब्लिक में।" बता दें कि 2015 में शाहिद ने मीरा से शादी की। 2016 में उनके उनकी बेटी मीशा और 2018 में बेटे जैन का जन्म हुआ।

और पढ़ें

इंडिया के 8 सबसे अमीर कॉमेडियन, लिस्ट में इस नंबर पर हैं कपिल शर्मा

अजय देवगन की 7 सबसे महंगी कारें, एक SUV खरीदने वाले तो वे भारत के पहले शख्स हैं

'कोई तुम्हारी बीवी के साथ ऐसा करे तो कैसा लगेगा?' विदेशी मॉडल के साथ वरुण धवन की हरकत पर भड़के लोग

NMACC Launch Day 2: मलाइका-अर्जुन ने लूटी महफिल, ये सेलेब्स भी दिखे

05:32बर्थडे केक काटते ही किरण राव पर क्यूं लट्टू हो गए आमिर खान-Watch Video01:06करीना कपूर ने की ऐसी हरकत फीकी पड़ी शाहिद के चेहरे की मुस्कान, VIRAL VIDEO देख समझे पूरा माजरा01:11पति के साथ स्पॉट हुई शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने पहना कुछ ऐसा कि अटक गई सबसे नजरें, WATCH VIDEO01:46प्रेग्नेंट पत्नी नताशा के साथ दिखे वरुण धवन, कपल की शानदार बॉन्डिंग का VIDEO VIRAL01:1575 की उम्र में Hema Malini का भरतनाट्यम, शानदार अंदाज में की Ramlala की वंदना, Viral हुआ वीडियो00:49Viral Video : फैमिली साथ हो तो बदल जाती हैं अक्षय कुमार की चाल ! बेहद क्यूट दिखी नितारा01:08क्या वाकई में सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू कर दी शादी की तैयारी ! जमकर की ज्वेलरी की खरीददा01:0366 में भी 33 की दिखती हैं अक्षय कुमार की सास, VIRAL VIDEO में लुक देख होगा यकीन01:19एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए अरबाज खान-शूरा, VIRAL VIDEO में देखें कपल की शानदार बॉन्डिंग01:15TBMAUJ की ऑडियंस के बीच पहुंची कृति सेनन, सीक्वल के सवाल पर मिला ये जवाब
Read more