Shoaib akhtar के साथ कौन सी 'भसड़ मचा' रहेShahid kapoor,लोगों ने क्यों पूछा सवाल

Published : Jan 12, 2025, 03:20 PM IST
Shoaib Akhtar

सार

शाहिद कपूर और शोएब अख्तर की ILT20 के उद्घाटन समारोह में हुई मुलाकात। दोनों ने की खूब बातचीत, वीडियो हुआ वायरल। क्या है इस मुलाकात का राज?

एंटरटेनमेंट डेस्क, shahid kapoor shoaib akhtar viral video । यूएई में चल रहे इंटरनेशनल लीग टी20 ( International League T20 in UAE ) की ओपनिंग सेरेमनी में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ( Shoaib Akhtar ) और बॉलीवुड शाहिद कपूर ( Shahid Kapoor ) की मुलाकात हुई। इन दोनों के साथ भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह भी मौजूद थे। इसका एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है। दरअसल शोएब अख्तर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह शाहिद के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं।

शाहिद-शोएब ने की खुलकर बातचीत

शाहिद और शोएब के बीच हल्के- फुल्के मूड में कुछ बातचीत हो रही हैं। हालांकि दोनों काफी फ्रेंडली दिख रहे हैं। बता दें शाहिद यहां इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के तीसरे सीजन की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने के लिए लिए पहुंचे थे। ब्लैक स्लीवलैस टी शर्ट और मैचिंग पेंट में एक्टर बेहद हैंडसम लग रहे थे। वहीं शोएब अख्तर ने ब्लैक शर्ट और इसी कलर का मैचिंग जींस पहना हुआ था।

शोएब अख्तर ने शाहिद से मिलने पर किया रिएक्ट

वायरल वीडियो के अंत में बातचीत खत्म होने पर शाहिद ने शोएब को अलविदा कहने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया। रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने वीडियो शेयर करते हुए इसे 'cute' coincidence' बताया. उन्होंने लिखा, ''@ilt20official पर @Shahidkapoor से मिलना बहुत अच्छा लगा।'' वहीं इस वीडियो पर तेजी से कॉमेन्ट भी आ रहे हैं। यूजर्स ने पूछा- भाइयों क्या भसड़ मचा रखी है, आवाज तो कुछ आ नहीं रही।

शाहिद कपूर -पूजा हेगडे ने मचाई भसड़

शाहिद ने अपनी अपकमिंग मूवी 'देवा' के लीड एक्टर्स के साथ ILT20 के ओपनिंग सेरेमनी में प्रस्तुति दी। उन्होंने मरजी चा मालिक और आला रे आला देवा आला पर डांस परफॉरमेंस दी। अपने एक्ट के बाद शाहिद और पूजा हेगड़े ने मिलकर भसड़ मचा गाने का वायरल हुक स्टेप भी किया।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Shah Rukh Khan King Movie कब रिलीज होगी? जानिए मेकर्स ने कौन-सी तारीख की लॉक
Dhurandhar 2 Teaser Release Date: कब आएगा रणवीर सिंह 'धुरंधर 2' का टीजर? हो गया खुलासा