आराध्या ने किया SRK के बेटे संग परफॉर्म, तैमूर को चीयर करने पहुंचे सैफ-करीना

अंबानी स्कूल के एनुअल फंक्शन में आराध्या-अबराम ने दिल जीता! शाहरुख, ऐश्वर्या समेत कई सितारे भी पहुंचे बच्चों को चीयर करने।
Rakhee Jhawar | Published : Dec 20, 2024 3:46 AM IST
17

नीता अंबानी के धीरूभाई अंबानी स्कूल का एनुअल फंक्शन हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम से मनाया गया। बीती रात हुए एनुअल फंक्शन में ऐश्वर्या राय- अभिषेक बच्चन की बेटी ने शाहरुख खान के बेटे के साथ परफॉर्म किया।

27

धीरूभाई अंबानी स्कूल के एनुअल फंक्शन में आराध्या बच्चन और अबराम खान ने शानदार परफॉर्मेंस देकर सभी का दिल जीत लिया। 

37

आराध्या बच्चन और अबराम खान धीरूभाई अंबानी स्कूल के एनुअल फंक्शन में एक प्ले का हिस्सा बने थे। दोनों कलरफुल ड्रामा कॉस्ट्यूम में नजर आए।

47

धीरूभाई अंबानी स्कूल के एनुअल फंक्शन शाहिद कपूर और करीना कपूर भी अपने-अपेन बच्चों को चीयर करने पहुंचे थे।

57

शाहरुख खान पत्नी गौरी और बेटी सुहाना के साथ धीरूभाई अंबानी स्कूल के एनुअल फंक्शन में पहुंचे थे। 

67

करिश्मा कपूर, करीना कपूर और सैफ अली खान भी धीरूभाई अंबानी स्कूल के एनुअल फंक्शन में स्पॉट हुए। इस मौके पर तैमूर अली खान भी मस्ती के मूड में नजर आए। 

77

धीरूभाई अंबानी स्कूल के एनुअल फंक्शन के बाद नीता अंबानी, ईशा अंबानी और मुकेश अंबानी फोटोग्राफर्स को पोज देते नजर आए।

ये भी पढ़ें...

बॉलीवुड का सबसे FLOP हीरो, 22 साल में की 20 फिल्म, एक भी नहीं हुई HIT

बेटी के फंक्शन में अभिषेक-ऐश्वर्या, तलाक की अफवाह पर लगाया फुल स्टॉप

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos