पठान के बाद नई ब्लॉकबस्टर की तैयारी में शाहरुख खान, आर्मी ऑफिसर के रोल में आएंगे नजर

Published : Apr 12, 2023, 05:01 PM ISTUpdated : Aug 23, 2023, 05:39 PM IST
shahrukh-khan-to-play-army-officer-in-Dunki

सार

राजकुमार हिरानी की अपकमिंग फिल्म 'डंकी' में शाहरुख खान आर्मी ऑफिसर के रोल में दिखाई दे सकते हैं। इस बात का खुलासा फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने किया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'डंकी' को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। वहीं इस फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसमें कहा जा रहा है कि शाहरुख इस फिल्म में आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आने वाले हैं। अगर ऐसा होता है तो यह उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।

वर्दी पहनने के लिए बहुत खुश हैं शाहरुख

फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया, 'शाहरुख फिर से वर्दी पहनने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। वास्तव में अगर आप अनाउंसमेंट का वीडियो देखते हैं तो पैंट से लेकर ग्रीन टी-शर्ट तक, यानी उनके लुक से एक हिंट मिलता है। ये एक ऐसा लुक है, जिसे सेना के जवान ट्रैवल करते समय या आराम करते समय पहनते हैं।'

शाहरुख पहले भी कई फिल्मों में निभा चुके हैं फोजी का किरदार

शाहरुख इससे पहले 'फौजी', 'मैं हूं ना' और 'जब तक है जान' जैसी फिल्मों में सेना के जवान के रोल में नजर आए हैं। राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' एक पंजाबी लड़के की कहानी है, जो फिल्म बॉर्डर इमिग्रेशन के मुद्दे पर बेस्ड है। इस फिल्म में भरपूर इमोशंस हैं। इसमें यह भी दिखाया जाएगा कि कैसे कई एजेंसियां, युवाओं को कनाडा का लालच देकर अपना जाल फैलाती हैं और उन्हें फसाती हैं।

22 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी 'डंकी'

शाहरुख की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो उनके पास 'डंकी' के अलावा सिद्धार्थ आनंद की एटली की 'जवान' 'टाइगर वर्सेज पठान' जैसी फिल्में हैं। 'डंकी' को जियो स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स मिलकर प्रेजेंट करेंगे। वहीं इस फिल्म को राजकुमार हिरानी, अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखा गया है। यह फिल्म 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?