पठान के बाद नई ब्लॉकबस्टर की तैयारी में शाहरुख खान, आर्मी ऑफिसर के रोल में आएंगे नजर

राजकुमार हिरानी की अपकमिंग फिल्म 'डंकी' में शाहरुख खान आर्मी ऑफिसर के रोल में दिखाई दे सकते हैं। इस बात का खुलासा फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने किया है।

 

Anshika Shukla | Published : Apr 12, 2023 11:31 AM IST / Updated: Aug 23 2023, 05:39 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'डंकी' को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। वहीं इस फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसमें कहा जा रहा है कि शाहरुख इस फिल्म में आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आने वाले हैं। अगर ऐसा होता है तो यह उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।

वर्दी पहनने के लिए बहुत खुश हैं शाहरुख

Latest Videos

फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया, 'शाहरुख फिर से वर्दी पहनने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। वास्तव में अगर आप अनाउंसमेंट का वीडियो देखते हैं तो पैंट से लेकर ग्रीन टी-शर्ट तक, यानी उनके लुक से एक हिंट मिलता है। ये एक ऐसा लुक है, जिसे सेना के जवान ट्रैवल करते समय या आराम करते समय पहनते हैं।'

शाहरुख पहले भी कई फिल्मों में निभा चुके हैं फोजी का किरदार

शाहरुख इससे पहले 'फौजी', 'मैं हूं ना' और 'जब तक है जान' जैसी फिल्मों में सेना के जवान के रोल में नजर आए हैं। राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' एक पंजाबी लड़के की कहानी है, जो फिल्म बॉर्डर इमिग्रेशन के मुद्दे पर बेस्ड है। इस फिल्म में भरपूर इमोशंस हैं। इसमें यह भी दिखाया जाएगा कि कैसे कई एजेंसियां, युवाओं को कनाडा का लालच देकर अपना जाल फैलाती हैं और उन्हें फसाती हैं।

22 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी 'डंकी'

शाहरुख की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो उनके पास 'डंकी' के अलावा सिद्धार्थ आनंद की एटली की 'जवान' 'टाइगर वर्सेज पठान' जैसी फिल्में हैं। 'डंकी' को जियो स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स मिलकर प्रेजेंट करेंगे। वहीं इस फिल्म को राजकुमार हिरानी, अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखा गया है। यह फिल्म 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
Almora Bus Accident: एक चूक और खत्म हो गईं कई जिंदगियां
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह