शर्वरी का जलवा: ZEE Cine Awards में छाया 'मुंजा' और 'वेदा' का जादू

Published : May 19, 2025, 10:07 AM IST
Sharvari Wagh win outstanding performance by a young talent zee cine awards 2025

सार

शर्वरी ने ZEE Cine Awards 2025 में 'मुंजा' और 'वेदा' के लिए 'आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस' का अवॉर्ड जीता। उन्होंने दर्शकों और फिल्म निर्माताओं का आभार व्यक्त किया और अपनी आगामी फिल्म 'अल्फा' के बारे में भी बताया।

उभरती अभिनेत्री शर्वरी ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। साल 2024 में जहां उन्होंने मुंजा जैसी 100 करोड़ की ब्लॉकबस्टर फिल्म दी, वहीं वेदा और 'महाराज' जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों और समीक्षकों का दिल जीता। अब ZEE Cine Awards 2025 में उन्हें मुंजा और वेदा में शानदार अभिनय के लिए 'आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस बाय अ यंग टैलेंट' के अवॉर्ड से नवाज़ा गया है।

अवॉर्ड जीतने के बाद शर्वरी ने कहा, “2024 मेरे करियर का सबसे खास साल रहा है। इस साल मुझे जितनी भी शानदार फिल्में और किरदार मिले, वो मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। दर्शकों से मिले प्यार ने मुझे इस इंडस्ट्री में पहचान दिलाई है और ये अवॉर्ड भी उन्हीं को समर्पित है।”

शर्वरी ने अपने प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स का भी आभार जताया। उन्होंने कहा, “मैं दिनेश विजन, आदित्य सर्पोतदार, निखिल आडवाणी, मोनीषा, मधु, आदित्य चोपड़ा और सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा सर की बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास जताया और मुझे ये मौके दिए।”

शर्वरी फिलहाल YRF स्पाय यूनिवर्स की अगली फिल्म 'अल्फा' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें वह सुपरस्टार आलिया भट्ट के साथ नज़र आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन ‘द रेलवे मेन’ फेम शिव रवैल कर रहे हैं और यह 25 दिसंबर 2025 को रिलीज़ होगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dharmendra की वो फिल्म, जिसके दनादन बने 12 रीमेक, 6 बार तो बॉलीवुड में ही बनी!
2025 में 10 सीक्वल का हुआ बंटाधार, किसी का 5वां तो किसी का आया चौथा पार्ट पर सब फेल