'उन्होंने दरवाजा ऐसा फेंका...' हम दिल दे चुके सनम के सेट सलमान खान को क्यों आया था गुस्सा

Published : Aug 06, 2025, 08:10 PM IST
Salman Khan

सार

Salman Khan:शीबा चड्ढा ने 'हम दिल दे चुके सनम' के सेट पर सलमान खान के गुस्सैल व्यवहार का किस्सा साझा किया। एक घटना में सलमान ने गुस्से में दरवाजा पटका, जिससे एक लाइटमैन को चोट लग गई। उन्होंने शीबा को गले लगाने से भी इनकार कर दिया, जिससे शूटिंग रुकी।

Sheeba Chaddha On Salman Khan: एक्ट्रेस शीबा चड्ढा ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों के बारे में खुलकर बात की और संजय लीला भंसाली की 1999 में आई फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के सेट का एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया। साथ ही उन्होंने सलमान खान के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में भी बात की, और सलमान को गुस्सैल स्वभाव का बताया।

सलमान खान को 'हम दिल दे चुके सनम' के सेट पर क्यों आया था गुस्सा

शीबा चड्ढा से पूछा गया कि क्या संजय लीला भंसाली के गुस्सैल स्वभाव को लेकर जो बातें कही जाती हैं, वो सच हैं, तो उन्होंने इसके जवाब में कहा, 'मुझे लगता है कि ये इमेज उनके बारे में बाद में बनी। जब मैंने उनके साथ काम किया था, तब मैंने उन्हें कभी गलत व्यवहार करते नहीं देखा। हां, इतना जरूर था कि वो अपने काम को लेकर बेहद पैशनेट थे। पहली ही फिल्म में बड़े सितारों के साथ काम कर रहे थे, तो थोड़ा दबाव जरूर था, लेकिन मैंने उन्हें कभी अपना आपा खोते नहीं देखा। उनके साथ काम करते वक्त मुझे कभी डर नहीं लगा, लेकिन सलमान हां, उनका स्वभाव कुछ ज्यादा ही गुस्सैल था। मुझे याद है कि सलमान खान लड़खड़ाकर गिर पड़े और सेट से बाहर निकल गए। उन्होंने दरवाजा काफी तेज पटका, जिससे दरवाजे के पीछे खड़ा एक बूढ़ा लाइटमैन था, जिसे थोड़ी चोट लग गई।' शीबा के अनुसार, वो पल बेहद चौंकाने वाला था। उन्होंने कहा, 'मैं सोच रही थी कि बाप रे, सेलेब्स ऐसे ही बिहेव करते हैं क्या? एक सीन था जब मुझे उन्हें गले लगाना था, और सलमान ने ऐसा करने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं गले नहीं लगाऊंगा।' कथित तौर पर इस इनकार के कारण शूटिंग रुक गई, जिसके बाद निर्देशक संजय लीला भंसाली ने मामले को संभाला।'

ये भी पढ़ें..

इस पॉपुलर EX कपल की होने जा रही बिग बॉस 19 में एंट्री, क्या 10 साल बाद होगा रीयूनियन?

शीबा चड्ढा का वर्कफ्रंट

शीबा चड्ढा पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। शीबा आखिरी बार अमीत गुप्ता द्वारा निर्देशित और ZEE5 पर स्ट्रीमिंग कर रही कॉमेडी-ड्रामा वेब सीरीज बकैती में दिखाई दे रही हैं। इस शो का प्रीमियर 1 अगस्त को हुआ था। वहीं उनकी अपमकिंग फिल्मों की बात करें, तो वो नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' में मंथरा के किरदार में दिखाई देंगी। यह फिल्म दो पार्ट्स में रिलीज होने वाली है। इसका पहला पार्ट दिवाली 2026 और दूसरा भाग दिवाली 2027 में रिलीज होगा।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border में सनी देओल की पत्नी बनी तब्बू बॉर्डर 2 से क्यों आउट, क्या है वो बड़ी वजह?
Akshay Kumar उस दिन मरते-मरते बचे थे, जानिए ऐसा क्या हुआ था 17 साल पहले?