3 दिन में ओरिजिनल फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन बराबर भी नहीं कमा सकी 'शहजादा', इतनी रही कमाई

Published : Feb 20, 2023, 01:49 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' (Shehzada) बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है। फिल्म तीन दिन में भी इतनी कमाई नहीं कर सकी है कि यह ओरिजिनल फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन को छू सके। जानिए फिल्म का अब तक का कलेक्शन...

PREV
16

रिपोर्ट्स की मानें तो रिलीज के तीसरे दिन रविवार होने का फायदा 'शहजादा' को मिला है, लेकिन यह इतना बड़ा नहीं है कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कुछ बड़ा बदलाव देखने को मिले। जी, हां बताया जा रहा है कि फिल्म ने रविवार को 7.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।

26

तीसरे दिन की कमाई दूसरे दिन के मुकाबले लगभग 90 लाख रुपए ज्यादा है। इसे अगर प्रतिशत में देखें तो यह महज 13.74 फीसदी ज्यादा है। फिल्म ने दूसरे दिन लगभग 6.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

36

फिल्म ने पहले दिन 6 करोड़ रुपए की कमाई की थी और अगर तीनों दिनों के कलेक्शन को जोड़कर देखें तो यह लगभग 20.20 करोड़ रुपए होता है। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने सोशल मीडिया पर फिल्म के कलेक्शन की जानकारी देते हुए लिखा है, "शहजादा उम्मीद पर खरी नहीं उतरी। वीकेंड का कारोबार मार्क से नीचे है। इसकी संभावनाओं को बेहतर बनाने के लिए शनिवार और रविवार को जिस बड़े उछाल की जरूरत थी, वह गायब है।"

46

'शहजादा' तेलुगु भाषा की फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' की हिंदी रीमेक है, जो सुपरहिट रही थी। 2020 में रिलीज हुई ओरोजिनल फिल्म में अल्लू अर्जुन की मुख्य भूमिका थी। अगर 'अला वैकुंठपुरमलो' से 'शहजादा' की तुलना करें तो यह ओरिजिनल फिल्म के आगे कहीं नहीं टिकती है।

56

'शहजादा' ने तीन दिन में जितना कलेक्शन किया है, उतने से डेढ़ गुना से ज्यादा कलेक्शन 'अला वैकुंठपुरमलो' ने पहले ही दिन कर लिया था। रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन लगभग 37 करोड़ रुपए रहा था, जो 'शहजादा' के वीकेंड कलेक्शन के मुकाबले लगभग 17 करोड़ रुपए ज्यादा है। 

66

बात 'शहजादा' की करें तो इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा कृति सेनन भी अहम भूमिका में हैं। रोहित धवन ने इसका निर्देशन किया है, जबकि सपोर्टिंग रोल में परेश रावल, रोनित रॉय और मनीषा कोइराला जैसे स्टार्स भी नजर आ रहे हैं।

और पढ़ें…

सोनू सूद के नाम पर बनी भारत की सबसे बड़ी थाली, लेकिन इस वजह से भड़क रहे अभिनेता के फैन

4 एक्टर के साथ हिट रही कृति सेनन की जोड़ी, लेकिन इनके साथ दूसरी फिल्म हुई बॉक्स ऑफिस पर ढेर

1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने से बस इतनी सी दूर है 'पठान', जानिए अब तक कितनी कर ली कमाई

कंगना रनोट ने ठुकरा दिए थे 6 आइटम नंबर, इस वजह ने उन्हें अंदर से झकझोर दिया था

Read more Photos on

Recommended Stories