- Home
- Entertianment
- Bollywood
- सोनू सूद के नाम पर बनी भारत की सबसे बड़ी थाली, लेकिन इस वजह से भड़क रहे अभिनेता के फैन
सोनू सूद के नाम पर बनी भारत की सबसे बड़ी थाली, लेकिन इस वजह से भड़क रहे अभिनेता के फैन
- FB
- TW
- Linkdin
इस रेस्टोरेंट ने भारत की सबसे बड़ी थाली तैयार की है और इसे सोनू सूद का नाम दिया है। यह थाली इतनी बड़ी है कि एक बार में 20 लोगों का पेट भर सकती है। रेस्टोरेंट द्वारा यह जानकारी सोशल मीडिया पर दी गई है, जिस पर सोनू सूद रिएक्शन देते हुए हैरानी जताई है।
जिस रेस्टोरेंट ने सोनू के सम्मान में यह थाली बनाई है, उसका नाम जिस्मत जेल मंडी है। इसने सोशल मीडिया पर सोनू को टैग करते हुए लिखा है, "सर आपका दिल सबसे बड़ा है और हमें इस थाली के लिए आपके अलावा कोई और नाम नहीं मिल सका। हैदराबाद में आपको पाकर बेहद अभिभूत और खुश हूं। आपकी मौजूदगी अब भी यहां है। जिस्मत जेलमंडी में वह मेसिव पॉजिटिव औरा क्रिएट करने के लिए शुक्रिया। इवेंट और इस प्लेट को मेसिव सक्सेसफुल बनाने के लिए हमारे ग्राहक भगवान का शुक्रिया।"
सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर थाली की तस्वीर शेयर कर लिखा है, "भारत की सबसे बड़ी प्लेट मेरे नाम पर। एक शाकाहारी आदमी, जो खाना भी कम खाता है, के नाम पर इतनी बड़ी थाली नहीं हो सकती, जिसे एक बार में 20 लोग खा सकते हैं।"
सोनू ने इसके साथ रेस्टोरेंट को भी टैग किया है। हालांकि, सोनू के फैन्स इससे खुश नहीं हैं, क्योंकि यह एक मांसाहारी थाली है। एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "एक बार ठीक से देखो, मौत नजर आएगी उसमें किसी की।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "सही नहीं है। ये चिकन है क्या? किसी की मौत की पार्टी सही नहीं है।" एक यूजर ने लिखा है, "प्लीज नॉन मांसाहारी खाने को सपोर्ट ना करें।" एक यूजर ने लिखा है, "शाकाहारी होने के बाद भी मांसाहार को प्रमोट कर रहे हो सर। सही नहीं है ये।"
गौरतलब है कि सोनू सूद कोरोना की पहली लहर के दौरान तब पहली बार मसीहा बनकर चर्चा में आए थे, जब उन्होंने अपने खर्चे पर प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया था। यहां तक कि उनके खाने-पीने से लेकर जरूरत के अन्य सामान की व्यवस्था तक सोनू ने करवाई थी। इसके बाद भी कई मौकों पर जरूरतमंद लोगों की मदद कर चुके हैं। फिलहाल, वे 'कदम बढ़ाए जा' अभियान के तहत जरूरतमंदों का अर्थराइटिस का इलाज करा रहे हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनू सूद पिछली बार 'सम्राट पृथ्वीराज' में नजर आए थे। उनकी आने वाली फिल्मों में तमिल की 'तमिलारासन' और हिंदी की 'फ़तेह' शामिल हैं।
और पढ़ें…
4 एक्टर के साथ हिट रही कृति सेनन की जोड़ी, लेकिन इनके साथ दूसरी फिल्म हुई बॉक्स ऑफिस पर ढेर
1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने से बस इतनी सी दूर है 'पठान', जानिए अब तक कितनी कर ली कमाई
कंगना रनोट ने ठुकरा दिए थे 6 आइटम नंबर, इस वजह ने उन्हें अंदर से झकझोर दिया था
'शहजादा' के फ्लॉप होते ही KRK ने कृति सेनन के लिए कही ऐसी बात कि खौल उठा लोगों का खून