सार
तेलुगु फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' की हिंदी रीमेक 'शहजादा' बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक़ प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। केआरके इसके लिए कृति सेनन को कसूरवार मान रहे हैं, लेकिन उनकी यह बात इंटरनेट यूजर्स को नागवार गुजरी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) स्टारर 'शहजादा' (Shehzada) बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर बेहद खराब प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने शुरूआती दो दिन में लगभग 12.5 करोड़ रुपए की कमाई की है और अभी से इसे फ्लॉप की कैटेगरी में गिना जाने लगा है। खुद को फिल्म क्रिटिक कहने वाले बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म प्रोड्यूसर कमाल आर. खान उर्फ़ केआरके (KRK) ने फिल्म की असफलता के लिए इसकी एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) को जिम्मेदार ठहराया है और उन्हें बॉलीवुड की सबसे पनौती एक्ट्रेस बताया है। उनकी मानें तो वे जिस फिल्म में आती हैं, उसे ले डूबती हैं।
ये हैं केआरके के दो ट्वीट
केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा है, "एक्ट्रेस कृति सेनन बॉलीवुड में सबसे बड़ी पनौती एक्ट्रेस में से एक है। जिस फिल्म में आती है, ले डूबती है। 'भेड़िया' जैसी फिल्म को भी खा गई।"
कमाल आर. खान यहीं नहीं रुके। बल्कि उन्होंने यह संदेह भी जता दिया है कि कृति की अगली फिल्म 'आदिपुरुष' भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित होगी। उन्होंने लिखा है, "और अभी तो महा पनौती कृति सेनन का जलवा बाक़ी है। 600 करोड़ रुपए के बजट की फिल्म 'आदिपुरुष' की हीरोइन भी वही हैं। जय हो कृति सेनन की।"
खौला इंटरनेट यूजर्स का खून
केआरके के ट्वीट्स पर इंटरनेट यूजर्स उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "तुम पर लानत है।" एक यूजर ने लिखा है, "तुम और तुम्हारे ट्वीट्स हमारे लिए इरिलेवेंट हैं। मेरा मतलब है कि तुम्हे यह अधिकार किसने दिया कि तुम किसी भी एक्टर या एक्ट्रेस को अपने हिसाब से कोई भी लेबल दे दो।" एक यूजर का कमेंट है, "तुम सबसे बड़ी पनौती हो। क्या हमेशा दूसरों पर गलत कमेंट करके मशहूर होने में लगे रहोगे या खुद भी कुछ करोगे। खुद क्यों नहीं बनाते कोई फिल्म या फिर देशद्रोही जैसी सी-ग्रेड फिल्म ही बना सकते हो।"
17 फ़रवरी को रिलीज हुई ‘शहजादा’
बात 'शहजादा' की करें तो 17 फ़रवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन लगभग 6 करोड़ रुपए की कमाई की, जबकि दूसरे दिन इसका कलेक्शन करीब 6.5 करोड़ रुपए रहा। रोहित धवन के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2020 में रिलीज हुई सुपरहिट तेलुगु फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' की हिंदी रीमेक है, जिसमें अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में थे। 'शहजादा' में कार्तिक और कृति के अलावा परेश रावल, रोनित रॉय और सचिन खेड़ेकर की भी अहम भूमिका है।
और पढ़ें…
रणवीर सिंह से दीपिका पादुकोण और सलमान खान तक, जानिए 8 बॉलीवुड स्टार्स के बेडरूम सीक्रेट्स
प्रियंका चोपड़ा ने पहली बार दिखाया बेटी मालती मैरी का चेहरा, देखते ही लोगों ने उड़ाया मजाक
ओरिजिनल फिल्म के आगे पानी मांग रही कार्तिक आर्यन की 'शहजादा', इतनी थी 'अला वैकुंठपुरमलो' की कमाई
सारा अली खान संग अफेयर पर कार्तिक आर्यन ने दिया जवाब, कृति सेनन के साथ डेटिंग पर भी बोले