- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- रणवीर सिंह से दीपिका पादुकोण और सलमान खान तक, जानिए 8 बॉलीवुड स्टार्स के बेडरूम सीक्रेट्स
रणवीर सिंह से दीपिका पादुकोण और सलमान खान तक, जानिए 8 बॉलीवुड स्टार्स के बेडरूम सीक्रेट्स
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड सेलेब्स सिर्फ अपनी प्रोफेशनल ही नहीं, पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहते हैं। कई सेलेब्स इसके बारे में बोलने से सकुचाते हैं। लेकिन कुछ खुलकर बात करते हैं। जानिए सेलेब्स के बेडरूम सीक्रेट्स, जो उन्होंने ही खोले हैं….
- FB
- TW
- Linkdin
-1676804246250.jpg?impolicy=All_policy&im=Resize=(690))
करन जौहर के शो 'कॉफ़ी विद करन 7' में रणवीर सिंह ने अपनी सुहागरात के बारे में बात की। रणवीर ने कहा था कि वे अपनी सुहागरात पर काफी एक्साइटेड थे और काफी ऑन भी थे। रणवीर ने यह भी कहा था कि उन्होंने सेक्स लिस्ट भी बनाकर रखी थी। उन्होंने ना केवल सुहागरात पर सेक्स करने की बात कबूल की थी, बल्कि वैनिटी वैन में भी दीपिका के साथ यह एन्जॉय करने की बात मानी थी।
-1676804246264.jpg?impolicy=All_policy&im=Resize=(690))
रणवीर सिंह की तरह ही दीपिका पादुकोण भी एक बातचीत में बेडरूम सीक्रेट शेयर कर चुकी हैं। दरअसल, उनसे पूछा गया था कि रणवीर सिंह के ब्यूटी सीक्रेट्स क्या हैं? तो जवाब में उन्होंने कहा था, "रणवीर ज्यादा समय तक शॉवर लेते हैं, टॉयलेट में काफी देर तक रहते हैं। वे बेड पर भी काफी लंबा वक्त लेते हैं।"
मलाइका अरोड़ा एक बातचीत के दौरान अपने बेडरूम सीक्रेट्स शेयर कर चुकी हैं। दरअसल, नेहा धूपिया के शो में एक्ट्रेस ने मलाइका से उनकी फेवरेट सेक्स पॉजिशन के बारे में पूछा था तो उन्होंने जवाब दिया था कि उन्हें टॉप पर होना पसंद है।
आलिया भट्ट ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि वे लाइफ में बेहद सिंपल हैं। जब उनसे उनकी फेवरेट सेक्स पोजीशन के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने जवाब दिया था- मिशनरी।
रणबीर कपूर ने एक बातचीत के दौरान खुलासा किया था कि उन्हें आलिया के साथ बेड शेयर करते समय बड़ा संघर्ष करना पड़ता है। उन्होंने कहा था, "होता क्या है कि जब वह सोती है तो तिरछे में मूव करने लगती है, जिससे बिस्तर छोटा पड़ जाता है।"
प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में अपना बेडरूम सीक्रेट साझा किया था। उन्होंने कहा था, "यह वाकई गुस्सा दिलाने वाला है, लेकिन जब मैं जागती हूं तो निक मेरा चेहरा देखने पर जोर देते हैं। मैं कहती हूं रुको, मैं थोड़ा सा मस्कारा और मॉइस्चराइजर लगा लेती हूं।"
सलमान खान ने एक बातचीत के दौरान ना केवल अपना, बल्कि शाहरुख़ खान के बेडरूम सीक्रेट का खुलासा भी किया था। सलमान खान ने अपने बारे में बताया था कि वे बेड की बजाय काउच पर सोना पसंद करते हैं और इसकी वजह उनका सिंगल होना है।
सलमान ने शाहरुख़ खान का बेडरूम सीक्रेट बताया था और कहा था कि वे बहुत ज्यादा खर्राटे लेते हैं।
और पढ़ें…
प्रियंका चोपड़ा ने पहली बार दिखाया बेटी मालती मैरी का चेहरा, देखते ही लोगों ने उड़ाया मजाक
ओरिजिनल फिल्म के आगे पानी मांग रही कार्तिक आर्यन की 'शहजादा', इतनी थी 'अला वैकुंठपुरमलो' की कमाई
सारा अली खान संग अफेयर पर कार्तिक आर्यन ने दिया जवाब, कृति सेनन के साथ डेटिंग पर भी बोले
23 साल बड़े संजय लीला भंसाली से शादी करना चाहती थीं दीपिका पादुकोण, वीडियो हुआ वायरल
जब सलमान खान के पापा की मोहब्बत में पागल थी ये एक्ट्रेस तो इनके खौफ के कारण छुप जाती थी कार में
एंटरटेनमेंट डेस्क. हेलन ने हाल ही में अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज खोले। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि जब वह सलीम खान के प्यार में थी तो उनकी पहली पत्नी सलमा से बचने के लिए खुद को कार में छुपा लेती थी। ये बातें अरबाज खान के चैट शो में शेयर की।
- FB
- TW
- Linkdin
)
सलमान खान की सौतेली मां हेलन हाल ही में अरबाज खान के चैट शो द इन्विन्सिबल्स विद अरबाज खान में पहुंची थी, जहां उन्होंने अपने अफेयर के ऐसे राज खोले जो पहले किसी ने नहीं सुने थे।
हेलन, सलीम खान के साथ अपने रिश्ते के शुरुआती दिनों के बारे में बात की और बताया कि कैसे उन्होंने यह सुनिश्चित किया था कि वह सलमा खान को चोट नहीं पहुंचाती थी।
हेलन ने बताया- शुरुआत में मैं क्या करती थी, जब मैं बैंडस्टैंड के पास से गुज़ती थी और मुझे पता होता था कि कभी-कभी सलमा बालकनी में खड़ी होती हैं, तो मैं तुरंत नीचे झुक जाती थी ताकि वह देख न सकें और सोचे कि कार खाली है। मैं उनकी इतनी इज्जत रखती थी।
हेलन ने शो में अपनी बॉन्डिंग के लिए सलमा खान को सारा श्रेय दिया। उन्होंने कहा- मैं जानती हूं कि वो उस वक्त किस दौर से गुजरी थी। हालांकि, आज की बात करें तो हेलन और सलमा के बीच शानदार बॉन्डिंग है।
सलीम खान 1964 में सलमा खान उर्फ सुशीला चरक के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। कपल के 4 बच्चे सलमान, अरबाज, सोहेल और अलवीरा है। लेकिन 1981 में उन्होंने दूसरी शादी हेलन के साथ की। फिर दोनों ने अर्पिता खान को गोद ले लिया।
ज्यादातर लोग नहीं जानते होंगे लेकिन सलमा और हेलन के बीच बहुत अच्छा रिश्ता है। वे हमेशा मिल-जुलकर और फैमिली फंक्शन के दौरान एक-दूसरे का ध्यान रखती हैं। इसी तरह अर्पिता भी अपने सौतेले भाई-बहनों के काफी करीब हैं।
ये भी पढ़ें..
सलमान-शाहरुख एक बार फिर मचाएंगे BOX OFFICE पर हंगामा, इस दिन शुरू करेंगे Tiger 3 की शूटिंग
क्या धर्मेंद्र की पहली पत्नी से थी हेमा मालिनी को जलन, ड्रीम गर्ल ने बताया कैसे एडजस्ट किया सबकुछ
SRK से सैफ अली खान तक, विलेन के रोल में भी खूब जंचे ये 10 स्टार, चौंका देगा लिस्ट में इन 2 का नाम