सोनू ने इसके साथ रेस्टोरेंट को भी टैग किया है। हालांकि, सोनू के फैन्स इससे खुश नहीं हैं, क्योंकि यह एक मांसाहारी थाली है। एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "एक बार ठीक से देखो, मौत नजर आएगी उसमें किसी की।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "सही नहीं है। ये चिकन है क्या? किसी की मौत की पार्टी सही नहीं है।" एक यूजर ने लिखा है, "प्लीज नॉन मांसाहारी खाने को सपोर्ट ना करें।" एक यूजर ने लिखा है, "शाकाहारी होने के बाद भी मांसाहार को प्रमोट कर रहे हो सर। सही नहीं है ये।"