आभा पॉल कैसे बन गई सेक्सी गर्ल, एक्ट्रेस ने वेब सीरीज में की गंदी बात

एंटरटेनमेंट डेस्क । हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस आभा पॉल अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस की सबसे बड़ी खासियत उनका सेक्सी फिगर है। आभा पॉल बिकिनी में जितनी हॉट दिखती हैं, उतनी हीं सेंसुअस वे साड़ी ब्लाउज़ में नज़र आती हैं।

 

Rupesh Sahu | Published : Feb 19, 2023 5:45 PM IST / Updated: Jul 20 2024, 11:22 AM IST
110
आभा का बिंदास अंदाज़

इस खबर में हम आपको ऐसी कुछ पिक्स के साथ जानकारी दे रहे  हैं जो आभा के बिंदास और बेखौफ अंदाज़ को बयां करता है।  

210
साड़ी में दिखाया क्लासिक अंदाज़

आभा पॉल साड़ी में भी अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करना  जानती है। उन्हें फॉलो करने वाले उनके डीप नेक ब्लाउज में उन्हें देखकर होश खो बैठते हैं। 

310
हॉटनेस बना रही फैंस को दीवाना

आभा अपनी हॉटनेस से  फैंस को दीवाना बना रही हैं। इंस्टा पर अपलोड वीडियो और फोटोशूट से वे अपनी  तापमान बढ़ाती दिख रही हैं। 

410
वेब सीरीज़ ने दिलाई पॉप्युलैरिटी

वेब सीरीज़ गंदी बात, मस्तराम, लोलिता ने आभा पॉल को ज़बरदस्त पॉप्युलैरिटी दी है। इस समय इंटरनेट पर उनका ही बोलबाला है। 
 

510
ओटीटी प्लेटफॉर्म ने बनाया नया जॉनर

ओटीटी प्लेटफॉर्म वेब सीरीज़ ने धूम मचाई है, वहीं इस पर हॉट कंटेंट बहुत पसंद किया जाता है। 
 

610
बेडरूम तस्वीरें शेयर करने में नहीं संकोच

आभा पॉल जैसी एक्ट्रेसेस जो अपने बदन की नुमाइश करने में संकोच नहीं करती हैं, ऐसी हीरोइन को ओटीटी पर बंपर सक्सेस मिली है।  
 

710
1.4 मिलियन लोग करते हैं फॉलो

आभा पॉल की इंटरनेट पर बड़ी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर उन्हें 1.4 मिलियन लोग  फॉलो करते  हैं। वे हरदिन  अपने अकाउंट पर शॉर्ट क्लिप और तस्वीरें शेयर करती हैं।

810
कामसूत्र फिल्म में किया काम

आभा ने कामसूत्र (इंग्लिश 3 डी) में सेमीन्यूड सीन फिल्माए थे। इस मूवी को विदेशों में काफी पसंद किया गया था। 

910
हॉट अंदाज दिखाने से नहीं परहेज़

कामसूत्र मूवी ने उन्हें  एक बोल्ड  और बिंदास एक्ट्रेस के तौर पर स्थापित कर दिया है। वे अपनी  इमेज को मेंटेन करने के लिए लगातार हॉट अंदाज दिखाती हैं। 

1010
तमिल फिल्मों में भी की एक्टिंग
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos