वो डायरेक्टर, जिसे धर्मेन्द्र ने बेटे की फिल्म से निकाला! सालों बाद सामने आया सच

Published : Aug 10, 2025, 12:52 PM IST
Dharmendra-Shekhar-Kapoor-Controversy

सार

शेखर कपूर ने खुलासा किया कि उन्होंने बॉबी देओल की पहली फिल्म 'बरसात' नहीं छोड़ी थी, बल्कि प्रोड्यूसर धर्मेंद्र ने उन्हें फिल्म से हटा दिया था। कपूर ने पुरानी अफवाहों पर सफाई देते हुए कहा कि राजकुमार संतोषी ने उनकी जगह निर्देशक के तौर पर काम किया था।

Shekhar Kapoor On Bobby Deol's Barsaat Controversy: शेखर कपूर बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर हैं। उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अनिल कपूर स्टारर 'मिस्टर इंडिया' और सीमा विस्वास स्टारर 'बैंडिट क्वीन' जैसी हिट फ़िल्में दी हैं। कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जाता है कि शेखर कपूर ने बॉबी देओल और ट्विंकल खन्ना स्टारर फिल्म 'बरसात' बीच में छोड़ दी थी। लेकिन 1990 के दशक से चले आ रहे इन कयासों पर फाइनली डायरेक्टर ने चुप्पी तोड़ दी है। उनकी मानें तो उन्होंने यह फिल्म छोड़ी नहीं थी, बल्कि इसके प्रोड्यूसर धर्मेन्द्र ने उन्हें निकाल दिया था। 1995 में रिलीज हुई 'बरसात' को राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया था और उन्होंने ही श्याम गुप्ता के साथ मिलकर इसकी कहानी भी लिखी थी।

शेखर कपूर बॉबी देओल की 'बरसात' से क्यों हुए थे बाहर?

79 साल के शेखर कपूर ने फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में 'बरसात' के विवाद पर रिएक्शन देते कहा, "मैंने कभी फिल्म नहीं छोड़ी। मुझे निकाला गया था। बरसात ऐसा आइडिया था, जिस पर काम चल रहा था। मुझे लगता है कि धरम जी के आइडिया को मैं ठीक से समझ नहीं पा रहा था। फिर सनी देओल लंदन में थे। उन्होंने अगले आदमी को बुलाया, जिसने इसे टेकओवर किया। वे थे राजकुमार संतोषी। मैंने राज जी (राजकुमार संतोषी) से बात की और कहा कि 'आप इन सभी के साथ पहले फ़िल्में कर चुके हैं तो क्या आप धरम जी से बात कर सकते हैं?' वे बोले, 'हां मैं संभाल लेता हूं।' और अगले दिन मुझे पता चला कि वे फिल्म डायरेक्ट कर रहे थे। बस इतनी बात है। लोग कहते हैं कि मैं फिल्म से पीछे हट गया था, लेकिन सच यही है कि मैंने फिल्म नहीं छोड़ी थी। याद रखिए कि मैंने तुरंत जाकर बैंडिट क्वीन बनाई।"

शेखर कपूर के निर्देशन में 27 दिन हुई थी 'बरसात' की शूटिंग

'बरसात' बॉबी देओल की डेब्यू फिल्म थी। 2023 में एक इवेंट के दौरान बॉबी ने इस फिल्म के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था, "मैंने फिल्म की शूटिंग बहुत पहले शुरू कर दी थी और शेखर कपूर इसके डायरेक्टर थे। हमने 27 दिन तक फिल्म की शूटिंग की। फिर उन्हें हॉलीवुड से 'बैंडिट क्वीन' का ऑफर मिल गया। शेखर ने कहा, 'मैं बैंडिट क्वीन करूंगा और फिर बरसात पर लौटूंगा।' लेकिन पापा ने उन्हें कहा कि वे फिल्म को डिले नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा, 'आप अपनी फिल्म करो। मैं कोई और ढूंढ लूंगा।' और मुझे लगता है कि राजकुमार संतोषी मेरी फिल्म के निर्देशन का इंतज़ार कर रहे थे। मैं उनके साथ खुशकिस्मत रहा।"

बॉबी देओल ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में भी 'बरसात' से शेखर कपूर के बाहर होने और राजकुमार संतोषी की इसमें एंट्री को लेकर मजाकिया लहजे में कहा था, "शायद इसीलिए शेखर भाग गए। शेखर कपूर। वे डर गए थे। लेकिन राज (राजकुमार संतोषी) ने फिल्म डायरेक्ट की और मुझे नहीं लगा कि मैं कभी किसी दबाव में था।"

बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी 'बरसात'

'बरसात' 6 अक्टूबर 1995 को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट रही थी। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, फिल्म का निर्माण लगभग 8.25 करोड़ रुपए में हुआ था, जबकि भारत में इसका नेट कलेक्शन 19.18 करोड़ रुपए हुआ था। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर लगभग 34 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया था।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Mardaani 3 एक्ट्रेस को किससे लग रहा इतना डर, बोलीं- 'वह मुझे थप्पड़ मार देगी'
AR Rahman ने बताया भारत को अपना घर, बेटी ने 'Communal Thing' पर दिया ये रिएक्शऩ