
Hrithik Roshan Jr NTR War 2 New Action Promo: फिल्म वॉर 2 को देखने के लिए लोगों में दीवागनी बढ़ती ही जा रही है। मेकर्स भी अपनी तरफ से फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। इसी बीच ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की मूवी का नया एक्शन प्रोमो रिलीज किया गया । इस प्रोमो में दोनों हीरो के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है। साथ ही ये जानकारी भी दी गई है कि एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने इंस्टाग्राम पर वॉर 2 का नया एक्शन प्रोमो शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- ऋतिक वर्सेस एनटीआर: वाईआरएफ ने वॉर 2 का नया एक्शन प्रोमो जारी किया, एडवांस बुकिंग शुरू-इस गुरुवार को आ रही है.. #HrithikvsNTR #HrithikRoshan #JrNTR #NTR #KiaraAdvani #AyanMukerji #YRF #YRFSpyUniverse. सामने आए प्रोमो में दिखाया कि ऋतिक एक्शन मोड में नजर आए रहे और आवाज आती है- एक आखिरी बार नो रूल्स, तू या मैं जो जिंदा रहा हो वी फर्स्ट और सेकंड का चैप्टर यहीं क्लोज। इसके बाद दोनों के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिल रही है। प्रोमो में मेकर्स ने ये भी बताया कि मूवी की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। प्रोमो देखकर फैन्स इस पर कमेंट्स कर रहे हैं। शिव पटेल नाम के यूज ने लिखा- इस प्रोमो को देखकर मैं टिकट बुक करा रहा हूं। अमय नाम के यूजर ने लिखा- ये फिल्म की कहानी बैटमैन वर्सेज सुपरमैन जैसी लग रही, एंड में विलेन कोई और होगा और दोनों साथ में उसे हराएंगे। अतीक मतीन नाम के यूजर ने लिखा- रिलीज से पहले कुली का प्रचार बढ़ा, युद्ध-2 का प्रचार कम हुआ, लेकिन रिलीज के बाद कुली का प्रचार कम हो जाएगा और युद्ध-2 का प्रचार बढ़ जाएगा।
ये भी पढ़ें... Saiyaara के 23 दिन पूरे, आमिर खान की धूम 3 का वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड तोड़ने के करीब मूवी
ये भी पढ़ें... रजनीकांत की 6 फिल्मों ने वर्ल्डवाइड पहले दिन की इतनी कमाई, क्या कुली तोड़ेगी रिकॉर्ड?
डायरेक्टर अयान मुखर्जी और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा की फिल्म वॉर 2 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 14 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में ऋतिक-जूनियर एनटीआर के साथ कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और आशुतोष राणा लीड रोल में हैं। फिल्म की पटकथा श्रीधर राघवन और अब्बास टायरवाला ने लिखी है। इसमें प्रीतम का संगीत का है। इसकी शूटिंग मुंबई के अलावा स्पेन, इटली, अबू धाबी में की गई। 400 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म को आईमैक्स, डी-बॉक्स, आईसीई, 4डीएक्स, डॉल्बी सिनेमा और अन्य प्रीमियम फॉर्मेट में देखा जा सकेगा।