स्टाइलिश Corset-फायर फिगर, 45+ शिल्पा शेट्टी का 8 PHOTO में देखें किलर लुक

Published : Apr 21, 2025, 01:32 PM IST

Shilpa Shetty Spotted: शिल्पा शेट्टी मुंबई में एक शूटिंग सेट पर स्पॉट हुई। इस दौरान वे रेड कलर के आउटफिट में बेहद कातिलाना और हॉटी नजर आईं। उनकी फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं। 

PREV
18

49 साल की शिल्पा शेट्टी अपने लुक और अदाओं के लिए फेमस हैं। हाल ही में वे मुंबई में एक शूट सेट पर स्पॉट हुईं।

28

शूटिंग सेट पर नजर आई शिल्पा शेट्टी ने लाल रंग की बॉडी फिटेट आउटफिट कैरी कर रखी थी। इस ड्रेस में वे बेहद हसीन लग रही थीं। 

38

शिल्पा शेट्टी को बॉडी फिटेट ड्रेस में देखकर फैन्स उनके कायल हो गए हैं। कईयों का कहना है कि इस उम्र में भी शिल्पा ने खुद को मेंटेन करके रखा है।

48

खुले बाल, गले में बड़ा सा क्रास पेंडेट और न्यूड मेकअप में शिल्पा शेट्टी बेहद खूबसूरत दिखीं। उनका कोर्सेट बेहद स्टाइलिश था। सबकी नजरें उसी पर टिकीं रही। 

58

आपको बता दें कि शिल्पा शेट्टी खुद को फिट रखने के लिए काफी मेहनत करती हैं। वे वीक में 6 दिन जमकर वर्कआउट करतीं है। वे एक दिन चिट डे मनाती हैं।

68

लंबे समय से फिल्मों से दूर शिल्पा शेट्टी लाइमलाइट में बनी रहती हैं। वे बॉलीवुड इवेंट्स, मैरिज फंक्शन या फिर अवॉर्ड शोज में नजर आती रहती हैं। 

78

वैसे, शिल्पा शेट्टी ने एक्टिंग करियर में अपने दम पर कोई हिट फिल्म नहीं दी। हालांकि, उन्होंने करीब-करीब सभी सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की हैं। 

88

बिना फिल्मों में काम किए भी शिल्पा शेट्टी तगड़ी कमाई करती हैं। वे करीब 130 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन है। वे रियलिटी शो जज कर, एंड्रोसमेंट्स और बिजनेस से करोड़ों कमाती हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories