
धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन स्टारर 'शोले: द फाइनल कट' को बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षाकृत धीमी शुरुआत मिली है। लेकिन इसमें भी इस फिल्म ने रिकॉर्ड बना लिया है। जी हां, डायरेक्टर रमेश सिप्पी की इस फिल्म ने ओरिजिनल रिलीज के मुकाबले 3 गुना रकम से ओपनिंग की है। कम से कम ट्रेड रिपोर्ट्स में जो आंकड़े बताए जा रहे हैं, वे तो यही इशारा कर रहे हैं। 15 अगस्त 1975 में 'शोले' पहली बार रिलीज हुई थी। 50 साल बाद 12 दिसंबर 2025 को यह फिल्म एक बार फिर रिलीज की गई है।
ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक़ 'शोले : द फाइनल कट' ने पहले दिन लगभग 30 लाख रुपए की कमाई की है। खास बात यह है कि रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' की लहर के चलते इस फिल्म को पूरे देश में महज 1000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। फिर भी इसने कमाई में अपनी पिछली सबसे बड़ी ओपनिंग को पछाड़ दिया है। इसी ट्रेड ट्रेकिंग वेबसाइट के मुताबिक़, 1975 में जब यह फिल्म रिलीज हुई थी तो इसने पहले दिन सिर्फ 8 लाख रुपए कमाए थे। फिल्म का पहले वीकेंड का कलेक्शन भी 25 लाख रुपए पर सिमट गया था। अगर स्क्रीन काउंट और 1975 की ओपनिंग को देखें तो यह कहा जा सकता है कि 'शोले : द फाइनल कट' को ठीकठाक ओपनिंग मिली है। खासकर 'धुरंधर' की लहर के चलते जहां नई फिल्मों की रिलीज को लेकर लोग सावधानी बरत रहे हैं, वहां किसी फिल्म को दोबारा रिलीज होना और 30 लाख रुपए से ओपनिंग करना अपने आपमें किसी अचीवमेंट से कम नहीं है। बता दें कि 1975 में इस फिल्म ने भारत में लगभग 15 करोड़ और वर्ल्डवाइड तकरीबन 50 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
यह भी पढ़ें : Dharmendra के कमाए वो 125 रुपए, जिनकी वजह से 19 की उम्र में हुई थी उनकी पहली शादी
'शोले : द फाइनल कट' में पहली बार वह एंडिंग शामिल की गई है, जिसे 1975 में इमरजेंसी के दौर में सेंसर बोर्ड ने हटवा दिया था। बताया जा रहा है कि फिल्म में दो डिलीटेड सीन शामिल किए गए हैं। इसके अलावा इसे 4K रिजॉल्यूशन और 5.1 डोल्बी साउंड के साथ रिलीज किया गया है।
'शोले : द फाइनल कट' उन 240 फिल्मों में शामिल थी, जिन्हें 20 नवम्बर से 28 नवम्बर 2025 के बीच गोवा में हुए 56वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया में दिखाया जाना था। लेकिन इसकी स्क्रीनिंग नहीं की गई। पहले जहां यह कहा जा रहा था कि सुपरस्टार धर्मेंद्र के निधन के चलते इसे कैंसिल किया गया तो वहीं बाद में हिंदुस्तान टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि मेकर्स की ओर से हुई तकनीकी खराबी के चलते इस फिल्म को IFFI में नहीं दिखाया गया।
यह भी पढ़ें : Dharmendra सहित 'शोले' के 17 एक्टर की हो चुकी मौत, 8 को हार्ट अटैक आया, 2 का निधन हाल में हुआ
बता दें कि 'शोले : द फाइनल कट' में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के अलावा अमजद खान, संजीव कुमार, हेमा मालिनी, जया बच्चन जैसे कलाकारों की भी अहम् भूमिका है। हालांकि, फिल्म के ज्यादातर कलाकार इसकी री-रिलीज को देखने के लिए अब इस दुनिया में नहीं हैं, जिनमें धर्मेंद्र, संजीव कुमार और अमजद खान भी शामिल हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।