Shriya Saran इन 5 अपकमिंग फिल्मों से मचाएंगी धमाल, जानें सबकी रिलीज डेट

Published : Sep 11, 2025, 10:01 AM IST
Shriya Saran birthday

सार

Shriya Saran Birthday: श्रिया सरन 11 सितंबर को 43वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। ऐसे में इस खास मौके पर आईए उनकी अपकमिंग फिल्मों के बारे में जानते हैं। 

श्रिया सरन का जन्म 11 सितंबर 1982 को उत्तराखंड के हरिद्वार में हुआ था। हालांकि, उनकी पढ़ाई दिल्ली से ही हुई। उन्हें बचपन से ही एक्टिंग में इंट्रेस्ट था। ऐसे में उन्होंने इसी में ही अपना करियर बनाने का फैसला किया। श्रिया ने रेणु नाथन के म्यूजिक एल्बम 'थिरकती क्यूं हवा में' से शुरुआत की और फिर रामोजी फिल्म्स की फिल्म 'इष्टम' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। फिर साल 2003 में उन्होंने 'तुझे मेरी कसम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। श्रिया ने अपने करियर में 'शिवाजी द बॉस', 'आरआरआर', 'पैसा वसूल' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। इस बीच आइए जानते हैं श्रिया की अपकमिंग फिल्मों के बारे में।

किन 5 फिल्मों में नजर आएंगी श्रिया सरन?

मिराई

'मिराई' एक तेलुगु भाषा की एक्शन-एडवेंचर फिल्म है। इसे कर्थिक गट्टामनेनी ने लिखा और निर्देशित किया है। इस फिल्म में साउथ अभिनेता तेजा सज्जा के साथ श्रिया सरन लीड रोल में नजर आएंगी। यह फिल्म 12 सितंबर को रिलीज हो गई है।

ये भी पढ़ें..

Jolly LLB 3 ट्रेलर रिव्यू: आपस में झगड़ते दिखे अक्षय कुमार-अरशद वारसी, जानें ट्रेलर देख क्या बोले लोग

सूर्या 44

'सूर्या 44' तमिल गैंगस्टर रोमांस फिल्म है, जिसे कार्तिक सुब्बराज निर्देशित कर रहे हैं। श्रिया सरन इसमें एक स्पेशल डांस नंबर में नजर आएंगी। फिल्म की रिलीज डेट फिलहाल अधिकारिक रूप से घोषित नहीं की गई है।

संदक्करी

फिल्म 'संदक्करी' का नाम भी श्रिया सरन की आने वाली फिल्मों में शामिल हैं। यह फिल्म जनवरी साल 2026 में रिलीज होगी। इसकी रिलीज का फैंस काफी इंतजार कर रहे हैं। 

नरगासूरन

सस्पेंस-ड्रामा थ्रिलर तमिल फिल्म 'नरगासूरन' में श्रिया सरन के साथ-साथ अरविंद स्वामी, सुनीप किशन, इंद्रजीत सु्कुमरन, आथमिक्का और अन्य कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म साल 2026 जनवरी में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें..

Jolly LLB 3 के 8 स्टार्स कितने अमीर, सबकी कुल संपत्ति भी अक्षय कुमार की दौलत के बराबर नहीं

आता नादे वेता नादे

तेलुगु रोमांटिक फिल्म 'आटा नादे वेटा नादे' में विजय वेंकटेश और श्रिया सरन लीड रोल में नजर आएंगी। यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar 2 में अक्षय खन्ना की एंट्री का खुला राज! जानिए कैसा होगा रोल और क्या होगी कहानी?
2026 में 10 स्टार किड्स दिखाएंगे जलवा, 2 तो सिर्फ 8 दिन बाद मचाने आ रहे गदर