Sushant Singh Rajput की डेथ एनिवर्सरी पर बहन ने अनदेखी तस्वीर शेयर कर की फैंस से की खास अपील

Published : Jun 14, 2023, 11:47 AM ISTUpdated : Jun 14, 2023, 11:48 AM IST
sushant singh death anniversary

सार

सुशांत सिंह राजपूत की डेथ एनिवर्सरी पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने फैंस से सुशांत की तरह जिंदगी जीने की अपील की है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुशांत सिंह राजपूत की मौत को आज (14 जून) 3 साल पूरे हो गए हैं। सुशांत के फैंस, फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर को याद कर रहे हैं। इस मौके पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भाई सुशांत के साथ फोटो शेयर कर उनके लिए इमोशनल नोट लिखा है। इसके साथ ही उन्होंने एक इमोशनल वीडियो भी शेयर किया है।

श्वेता ने दिखाई सुशांत की अनसीन फोटो

श्वेता सिंह ने जो फोटो शेयर की है, उसमें सुशांत के साथ श्वेता के बच्चे नजर आ रहे हैं। इस प्यारी सी तस्वीर को शेयर कर श्वेता ने कैप्शन में लिखा, 'लव यू भाई, और आपकी बुद्धिमत्ता को सलाम। मुझे हर पल तुम्हारी याद आती है, लेकिन मुझे पता है कि तुम अब मेरा हिस्सा हो। तुम मेरी सांसों की तरह अभिन्न हो गए हो। उनके द्वारा बताई गई कुछ किताबों को शेयर कर रही हूं। वो जैसे रहना चाहता है, उसे वैसे रहने दो।' इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग का यूज कर लिखा कि सुशांत हमेशा जिंदा रहेगें।

 

श्वेता ने शेयर किया इमोशनल वीडियो

इसके साथ ही श्वेता ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘आज भाई की डेथ एनिवर्सरी है। मुझे डेथ एनिवर्सरी शब्द का इस्तेमाल करने का मन नहीं करता है। क्योंकि इससे मुझे बुरा महसूस कराता है, मुझे ऐसा लगने लगता है कि वो हमारे बीच नहीं है। पर ऐसा नहीं है वो हमारे साथ ही है। बस उसने अपनी फिजिकल बॉडी को छोड़ दिया है। कुछ दिन पहले मैं उसके मैसेजिस देखकर रही थी और हमने बहुत सारी चीजें डिस्कस की थीं। वो मुझे किताबों के बारे में बता रहा था कि कौन सी किताबें पढ़नी चाहिए और मैं उन किताबों के बारे में भी पोस्ट करूंगी। मैं आपके साथ यह डिस्कस करना चाह रही थी कि अगर हम सुशांत को जिंदा रखना चाहते हैं तो हमें वो करना होगा, जो सुशांत करता था। हमें उसके जैसी जिंदगी जीनी होगी। बस मैं आपको यही मैसेजिस देना चाह रही थी। अपने छोटे भाई के लिए दुआ मांग रही हूं।’

 

आपको बता दें सुशांत का 14 जून 2020 को 34 साल की उम्र में निधन हो गया था। सुशांत की बॉडी उनके घर में पाई गई थी। हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि सुशांत ने आत्महत्या की थी या उनका मर्डर हुआ था।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 Vs Dhurandhar: 'बॉर्डर 2' इन 5 मोर्चों पर पड़ी 'धुरंधर' पर भारी, एक मामले में खा गई मात
Border 2 Day 4 Advance Booking: सनी देओल का ऐसा जलवा झटके में बिके लाखों टिकिट-कमाए करोड़ों