सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम संग अफेयर पर श्वेता तिवारी की बेटी ने तोड़ी चुप्पी, जानिए आखिर क्या बोलीं?

एंटरटेनमेंट डेस्क. लंबे समय से ऐसी चर्चा है कि श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को डेट कर रही हैं। अब खुद पलक ने इन कयासों पर चुप्पी तोड़ी हैं। उनका कहना है कि वे इस तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देती हैं।

Gagan Gurjar | Published : Apr 3, 2023 10:50 AM IST / Updated: Apr 03 2023, 05:45 PM IST
16

दरअसल, पलक तिवारी एक एंटरटेनमेंट न्यूज पोर्टल से बात कर रही थीं। इस दौरान उनसे इब्राहिम के साथ अपने लिंकअप रूमर्स पर रिएक्शन मांगा गया था।

26

पलक ने कहा, "दो फिल्मों की शूटिंग ने जिंदगी में मुझे व्यस्त रखा है। यह मेरा एकमात्र फोकस है। यह साल मेरे लिए बेहद जरूरी है। मैं इन अफवाहों पर ध्यान नहीं देती, क्योंकि ये मेरे प्रोफेशन का हिस्सा है।"

36

पलक ने आगे कहा, "अफवाहों पर ध्यान देने की बजाय मैं अपने काम पर फोकस रखना चाहूंगी। जबकि प्यार को कभी कैलकुलेट या प्रीडिक्ट नहीं किया जा सकता। इस स्टेज पर मेरे लिए काम सबसे पहले है। प्रोफेशनली यह बेहद महत्वपूर्ण वक्त है। इसलिए मैं अपनी पूरी एनर्जी इसी पर फोकस कर रही हूं।"

46

बता दें कि पिछले साल पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान को एक रेस्टोरेंट से निकलने के बाद एक ही कार में साथ देखा गया था। इस दौरान पलक चेहरा छुपाती भी नजर आई थीं। उनका वीडियो तेजी से वायरल हुआ था और लोग कयास लगाने लगे थे कि पलक इब्राहिम को डेट कर रही हैं।

56

बाद में एक बातचीत में पलक ने वायरल वीडियो पर सफाई दी थी और चेहरा छुपाने की वजह भी बताई थी। पलक ने कहा था कि वे अकेले इब्राहिम के साथ नहीं, बल्कि दोस्तों के एक ग्रुप में शामिल थीं। उनके मुताबिक़, उन्होंने चेहरा अपनी मां श्वेता तिवारी की वजह से छुपाया था, क्योंकि उन्होंने उन्हें यह नहीं बताया था कि वे कहां हैं?"

66

पलक को पहचान हार्डी संधू के गाने 'बिजली बिजली' (2021) से मिली थी। वे सलमान खान स्टारर अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं, जो इसी साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। वे संजय दत्त के साथ कॉमेडी ड्रामा 'द वर्जिन ट्री' में भी दिखाई देंगी।

और पढ़ें…

कौन है ये एक्ट्रेस, जो जल्दी ही बनने वाली है बादशाह की दूसरी बीवी

PHOTOS: दुबई में हुई सुपरस्टार राम चरण की पत्नी की गोद भराई, उपासना ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

पति निक संग प्रियंका चोपड़ा की डेट नाइट, ऑटो के साथ दिखाईं कातिल अदाएं

बॉक्स ऑफिस पर साउथ की 'दसरा' पड़ रही बॉलीवुड की 'भोला' पर भारी, तीन दिन में कर ली इतनी कमाई

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos