सिद्धार्थ-कियारा की शादी : एक्ट्रेस के हाथों में रची मेहंदी! सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं तस्वीरें

Published : Feb 04, 2023, 11:33 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी वेडिंग सेरेमनी 6 फ़रवरी को राजस्थान के जैसलमेर में होगी। इस बीच हाथों में मेहंदी रचाए कियारा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

PREV
16

ख़बरों की मानें तो यह कियारा की मेहंदी सेरेमनी की पहली तस्वीर है। फोटो में कियारा दुल्हन के लिबास में ख़ूबसूरत लग रही हैं और हाथों की मेहंदी दिखा रही हैं। उनके साथ सेलेब्रिटी मेहंदी डिजाइनर वीना नागदा भी नजर आ रही हैं। 

26

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सिद्धार्थ और कियारा ने मेहंदी के लिए वीना नागदा को हायर किया है। कहा जा रहा है कि शुक्रवार को वीना ने सोशल मीडिया स्टोरी पर एक फोटो शेयर की थी, जो मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस की थी। 

36

वीना ने फोटो के साथ लिखा था कि वे राजस्थान जा रही हैं। लेकिन उन्होंने शादी से जुड़ी कोई डिटेल साझा नहीं की थी। हां उन्होंने  #bigfatIndianwedding #calling Rajasthan जरूर कैप्शन में लिखा था। उनकी तस्वीर सामने आने के बाद लोग अनुमान लगा रहे थे कि वे सिद्धार्थ-कियारा की शादी के लिए ही राजस्थान गई हैं। 

46

कियारा की एक अन्य तस्वीर भी मीडिया में आई है, जिसमें वीना नागदा उन्हें मेहंदी लगाती नजर आ रही हैं। यह तस्वीर एक पैपराजी के सोशल मीडिया हैंडल से साझा की गई है। फोटो देखकर कई सोशल मीडिया यूजर्स पैपराजी का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।

56

मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "लहंगा पहन कर, ब्राइडल ड्रेस में मेहंदी कौन लगवाता है। हमारी शक्ल पे कुछ लिखा है क्या?" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "इतनी चूड़ियां पहनके कौन मेहंदी लगवाता है भाई।" एक यूजर ने लिखा है, "इतनी शांति से थोड़ी ना होगी शादी।"

66

खैर, बात सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की करें तो उनकी हल्दी और संगीत सेरेमनी 4 और 5 फ़रवरी को होगी और 6 फ़रवरी को वे शादी के बंधन में बंध जाएंगे। बताया जा रहा है राजस्थान के जैसलमेर पैलेस होटल में होने जा रही यह शादी काफी लैविश होने वाली है, जिसके लिए काफी टाइट सिक्योरिटी का इंतजाम भी किया गया है।

और पढ़ें…

पहली पत्नी को तलाक दिए बगैर की इन 7 बॉलीवुड सेलेब्स ने शादी, 4 हिंदू धर्म से रखते हैं ताल्लुक

सनी देओल ने बंधे हाथ से अकेले ही तोड़ डाला खंभा, 'ग़दर 2' का धांसू एक्शन सीन हो रहा जमकर वायरल

'मैडम सर' की एक्ट्रेस गुलकी जोशी पर भड़कीं 'अंगूरी भाभी', बौडम औरत बताकर बोलीं- अक्ल घुटने में है

Bade Achhe Lagte Hai 2 छोड़ने के बाद 'राम कपूर' ने लिखा इमोशनल नोट, 'प्रिया' बोली- बहुत याद आएगी

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories