ध्वनि भानुशाली ( Dhvani Bhanushali) को हाल ही में जिम में जंपिग शीट पर डासिंग अंदाज़ में एक्सरसाइज़ करते हुए स्पॉट किया गया । उनके साथ मौजूद सभी गर्ल म्यूजिक की रिद्म पर अपने अंदाज़ में थिरक रहीं थीं।
एंटरटेनमेंट डेस्क । पॉप सिंगर ध्वनि भानुशाली ( Dhvani Bhanushali) इस, महीने की 22 तारीख को अपना पच्चीसवां बर्थडे सेलीब्रेट करेंगी। वहीं उनके लेटेस्ट वीडियो से पता चलता है कि उन्होंने पार्टी की तैयारी शुरु कर दी है। ध्वनि को हाल ही में जिम में जंपिग शीट पर डासिंग अंदाज़ में एक्सरसाइज़ करते हुए स्पॉट किया गया । उनके साथ मौजूद सभी गर्ल म्यूजिक की रिद्म पर अपने अंदाज़ में थिरक रहीं थीं।
ध्वनि भानुशाली बेहद टेलेंटिड सिंगर हैं। उन्होंने साल 2017 में बद्रीनाथ की दुल्हनिया के सांग हमसफर से म्यूजिक कैरियर की शुरुआत की थी। सिंगर का गुरु रंधावा के साथ म्यूजिक वीडियो "इशारे तेरे" और सत्यमेव जयते में "दिलबर" सुपरहिट हो चुके हैं।