Singham एक्टर रवींद्र बेर्डे का हार्ट अटैक से निधन, 78 की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा

Singham Actor Ravindra Berde Death. लक्ष्मीकांत बेर्डे के भाई और जानेमाने एक्टर रवींद्र बेर्डे का बुधवार को निधन हो गया। वह गले के कैंसर से पीड़ित थे और उसी का इलाज चल रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंजन जगत से एक बार फिर बुरी खबर सुनने को मिल रही है। अजय देवगन की फिल्म सिंघम में नजर आने वाले मराठी एक्टर रवींद्र बेर्डे (Ravindra Berde) का बुधवार को निधन हो गया। वे 78 साल के थे। बता दें कि वे लंबे समय से गले के कैंसर से पीड़ित थे और उनका इलाज चल रहा था। खबरों की मानें तो उनका निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ है। आपको बता दें कि रवींद्र बेर्डे बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आने वाले लक्ष्मीकांत बेर्डे के भाई थे। रवींद्र ने बॉलीवुड के साथ कई मराठी फिल्मों में काम किया था।

रवींद्र बेर्डे का आया हार्ट अटैक

Latest Videos

कई मराठी फिल्मों के साथ बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में नजर आने वाले रवींद्र बेर्डे को लेकर कहा जा रहा है कि वे पिछले कुछ महीनों से कैंसर का इलाज करा रहे थे और गले के कैंसर का पता चलने के बाद उन्हें मुंबई के टाटा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महाराष्ट्र टाइम्स के मुताबिक रवींद्र बेर्डे को दो दिन पहले अस्पताल से छुट्टी मिल थी लेकिन बुधवार सुबह उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा। उनके परिवार में पत्नी, दो बच्चे, बहू और एक पोता है।

300 से ज्यादा फिल्मों में किया था रवींद्र बेर्डे ने काम

रवींद्र बेर्डे ने 300 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया था। 2001 में आई फिल्म नायक: द रियल हीरो में अनिल कपूर के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आए थे। वह रोहित शेट्टी की सिंघम फिल्म का भी हिस्सा थे, जिसमें अजय देवगन ने लीड हीरो हैं। इस एक्शन एंटरटेनर में रवींद्र बेर्डे ने जमींदार चंद्रकांत की भूमिका निभाई थी। रवींद्र बेर्डे ने अशोक सराफ, विजय चव्हाण, विजू खोटे, सुधीर जोशी और भरत जाधव जैसे फेमस स्टार्स के साथ भी काम किया। उन्होंने महज 20 साल की उम्र में थिएटर में काम करना शुरू कर दिया था। थिएटर में काम करने के दौरान ही उन्हें फिल्मों के ऑफर्स मिलना शुरू हो गए थे।

ये भी पढ़ें...

पठान-Gadar 2 से आगे निकली रणबीर कपूर की Animal पर SRK की जवान से पीछे

कौन है खूबसूरत हसीना जिसका डेब्यू रहा धमाल, 2 मूवी ने कमाए 1700 Cr

2024 से पहले OTT पर देखें 8 वेब सीरीज,सस्पेंस-थ्रिलर का मिलेगा डबल डोज

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'