Published : Jul 01, 2025, 11:03 PM ISTUpdated : Jul 02, 2025, 11:00 AM IST
आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' ने 11 दिनों में ₹126.4 करोड़ कमाए हैं। वहीं 12वें दिन की कमाई और ऑक्यूपेंसी यहां शेयर की जा रही है। इस फिल्म ने मंगलवार को लगभग 4 करोड़ रुपये कमाए और 15.77% ऑक्यूपेंसी दर्ज की।
आमिर खान की सितारे ज़मीन पर ने बॉक्स ऑफ़िस पर अपने पहले 11 दिनों में जोरदार प्रदर्शन किया है । इस फिल्म ने भारत में अनुमानित ₹ 126.4 करोड़ की कमाई की। यहां सितारे ज़मीन पर का 12वें दिन का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन और ऑक्यूपेंसी दी गई है।
26
सितारे ज़मीन पर को मंगलवार, 01 जुलाई 2025 को कुल मिलाकर 15.77% हिंदी ऑक्यूपेंसी मिली है । सुबह के शो: 11.01%, दोपहर के शो: 15.51%, शाम के शो: 20.79% सीटें रिजर्व थीं। रात के आंकड़े 2 जुलाई की सुबह प्राप्त होंगे।
36
सितारे ज़मीन पर ने अपने बारहवें दिन सभी भाषाओं (शुरुआती अनुमान) को मिलाकर लगभग 4.00 करोड़ रुपये की कमाई की है ।
सितारे जमीन पर फिल्म का डायरेक्शन आर.एस. प्रसन्ना ने किया है, जो साउथ इंडस्ट्री के जाने माने निर्देशक हैं। इसका निर्माण आमिर खान की प्रोडक्शन ने किया है।
56
आमिर खान ने ऐलान किया है कि वे सितारे जमीन पर को ओटीटी पर रिलीज नहीं करेंगे। इसकी वजह से थिएटर मालिक का सपोर्ट एक्टर को मिला है।
66
सितारे जमीन पर ने इसके प्रीकवल तारे जमीन पर से लगभग दुगुनी कमाई कर ली है। TZP ने लाइफ टाइम ₹ 62.95 Cr की कमाई की थी। वहीं SZP ने अब तक ₹ 130.40 Cr की कमाई कर ली है। जो इसके दुगुने से ज्यादा है।