
एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ़ सरदार 2 ' अभी रिलीज नहीं हुई है। लेकिन थिएटर में चलने के बाद इसकी स्ट्रीमिंग के लिए OTT प्लेटफॉर्म तय कर लिया गया है। कहा जा रहा है कि सिनेमाघरों में आठ हफ्ते तक चलने के बाद इस फिल्म की स्ट्रीमिंग डिजिटल प्लेटफॉर्म पर की जाएगी। विजय कुमार अरोड़ा के डायरेक्शन में बनी यह मूवी 2012 में आई हिट फिल्म 'सन ऑफ़ सरदार' की सीक्वल है, जिसका डायरेक्शन अश्वनी धीर ने किया था। पहले यह फिल्म 25 जुलाई को थिएटर्स में आने वाली थी। लेकिन अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर 'सैयारा' के क्लैश से बचने के लिए इसे एक हफ्ते के लिए पोस्टपोन कर दिया गया था।
1 अगस्त को 'सन ऑफ़ सरदार 2' थिएटर्स में रिलीज हो रही है। लगातार 8 हफ्ते तक इसे बड़े पर्दे पर ही चलाया जाएगा। इसके बाद फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ले जाया जाएगा। माना जा रहा है कि अक्टूबर में घर बैठे दर्शक इसे OTT पर एन्जॉय कर सकेंगे।
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 'सन ऑफ़ सरदार 2' की स्ट्रीमिंग नेटफ्लिक्स पर होगी। हालांकि, अभी तक यह बात सामने नहीं आई है कि मेकर्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म के बीच डील कितने करोड़ रुपए में हुई है। ना ही मेकर्स या डिजिटल प्लेटफॉर्म ने इसकी स्ट्रीमिंग को लेकर को आधिकारिक जानकारी शेयर की है।
'सन ऑफ़ सरदार 2' में अजय देवगन के अलावा मृणाल ठाकुर, रवि किशन, विंदू दारा सिंह, दीपक डोबरियाल मुकुल देव, कुब्रा सैत, साहिल मेहता, संजय मिश्रा, चंकी पांडे, नीरू बाजवा, शरत सक्सेना और रोशनी वालिया जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे। ख़बरों की मानें तो इस फिल्म का निर्माण लगभग 100 करोड़ रुपए में हुआ है। फिल्म की एडवांस बुकिंग जारी है। कोइमोइ की रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म की ओपनिंग 9-11 करोड़ के बीच रह सकती है। अब देखना यह है कि बॉक्स ऑफिस पर यह असल में कैसी शुरुआत करती है और इसकी टोटल कमाई कहां तक जाती है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।