
Sonakshi Sinha Nikita Roy Day 1 Prediction: सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) तकरीबन सालभर बाद सिल्वर पर वापसी कर रही हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म निकिता रॉय (Nikita Roy) रिलीज के लिए तैयार है। कुश एस सिन्हा (Kussh S Sinha) के डायरेक्शन में बनी ये एक सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म है, जो 18 जुलाई को रिलीज हो रही है। इसी बीच फिल्म पहले दिन कितनी कमाई करेगी, जिसकी जानकारी सामने आई है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो कमाई के मामले में फिल्म निकिता रॉय की पहले दिन हालत खस्ता ही रहेगी। कोईमोई की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म 30 से 55 लाख तक का कलेक्शन कर पाएगी।
सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म निकिता रॉय से बतौर डायरेक्टर कुश एस सिन्हा बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे है। कुश, सोनाक्षी के भाई हैं और गुजरे जमाने के एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे हैं। ये फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कमाई के मामले में पहली दिन सोनाक्षी की फिल्म की हालत खस्ता रहेगी। दरअसल, इस मूवी के साथ यशराज फिल्म्स की फिल्म सैयारा भी रिलीज हो रही है, जिसका मार्केट में जबरदस्त बज है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करेगी। ये एक लव स्टोरी है, जिसे देखने के लिए फैन्स बहुत ज्यादा क्रेजी है। वहीं, दूसरी ओर सोनाक्षी की फिल्म से पहले दिन निराशाजनक कमाई की उम्मीद है। इसकी वजह ये है कि फिल्म का मार्केट में बिल्कुल भी बज नहीं है और ना ही मूवी का प्रमोशन किया जा रहा है। इसके ट्रेलर को भी खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था। यहां तक कि सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर ज्यादा चर्चा नहीं हो रही है। फिल्म में सोनाक्षी के साथ परेश रावल, अर्जुन रामपाल और सुहैल नय्यर भी हैं।
ये भी पढ़ें... 'धुरंधर' रणवीर सिंह से डरे 'द राजा साब' प्रभास, तीसरी बार बदली फिल्म की रिलीज डेट
सोनाक्षी सिन्हा के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड की बात करें तो वे लंबे समय से कमाल नहीं दिखा पा रही है। 2019 में आई दबंग 3 ने अच्छी कमाई की थी, हालांकि फिल्म फ्लॉप मानी गई थी। इसके बाद वे धूमकेतु, भुज-द प्राइड ऑफ इंडिया, डबल एक्सएल, बड़े मियां छोटे मियां, काकुड़ा में नजर आई, लेकिन इसमें से कोई भी फिल्म हिट नहीं हो पाई। अब ने निकिता रॉय मूवी में नजर आएंगी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।