तेरे मम्मी- पापा करें, फिर हम करेंगे, सोनाक्षी सिन्हा ने किसे दिया करारा जवाब

Published : Apr 17, 2025, 06:19 PM IST
Sonakshi Sinha

सार

सोनाक्षी सिन्हा ने ट्रोलर को तलाक़ की भविष्यवाणी पर करारा जवाब दिया है। जहीर इकबाल के साथ उनकी शादी की खबरों के बाद ये जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस सोनाक्षी के जवाब की तारीफ कर रहे हैं।

Sonakshi Sinha Responds To Divorce :  सोनाक्षी सिन्हा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वे उस ट्रोलर को जवाब देती दिख रही है, जो जहीर इकबाल के साथ उनके तलाक की भविष्यवाणी कर रहा है। इंटरनेट पर शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी के जवाब की खूब तारीफें हो रही है।

7 साल डेट करने के बाद जहीर-सोनाक्षी हुए एक

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने करीब ​​7 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद एक दूसरे का हाथ थाम लिया था। इस कपल ने विशेष विवाह अधिनियम के तहत रजिस्टर्ड मैरिज की थी। इसके बाद इस जोड़े ने दोस्तों और करीबियों के लिए शानदार डिनर भी दिया था। एक्ट्रेस के फैंस इस शादी के बहुत खुश थे, वहीं ट्रोलर्स अपनी भड़ास निकाल रहे थे। वहीं सोनाक्षी और जहीर ने अपनी शादी की तस्वीरों पर कॉमेंट बंद कर दिए थे। लेकिन अब सोनाक्षी ने ट्रोलर्स का मुकाबला करने के लिए तैयारी हैं।

सोनाक्षी ने तलाक के सवाल पर दिया बेहद करारा जवाब

इससे पहले आज, सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल की एक फैन-मेड इंस्टाग्राम रील वायरल हुई थी, जिसमें कैप्शन था: "अगर आपका चाहने वाला आपके प्रति इतना जुनूनी नहीं है तो शादी मत करो। वहीं एक ट्रोलर ने इस वीडियो पर लिखा था- , "तुम्हारा तलाक तुम्हारे बहुत करीब है।" इस पर सोनाक्षी ने ट्रोलर को करारा जवाब देते हुए कहा, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जहीर इकबाल की शरीके हयात ने कहा,"@dark123707 पहले तेरे मम्मी पापा करेंगे फिर हम... वादा!"
 

 



सोनाक्षी सिन्हा के जवाब पर खुश हुए फैंस

ट्रोलर को दिए इस जवाब का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो गया। वहीं सोनाक्षी के फैंस ने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि "आजकल लोग हैप्पी कपल को देखकर दुखी हो जाते हैं," जबकि दूसरे ने कहा, "सच कहूं तो सोना और ज़हीर इंडस्ट्री में सबसे खुश जोड़े दिखते हैं।

 

PREV

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग