सोनू निगम को बैन करो, गिरफ्तार करो...सिंगर के खिलाफ क्यों मचा बवाल?

Published : May 02, 2025, 10:09 AM IST
सोनू निगम को बैन करो, गिरफ्तार करो...सिंगर के खिलाफ क्यों मचा बवाल?

सार

बेंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान सोनू निगम ने कन्नड़ अभिमान की तुलना आतंकवाद से की, जिससे विवाद खड़ा हो गया। कन्नड़ संगठनों ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

बेंगलुरु: बेंगलुरु के एक प्राइवेट कॉलेज में आयोजित संगीत कार्यक्रम में कन्नड़ अभिमान की तुलना आतंकवाद से करने के आरोप में मशहूर गायक सोनू निगम के खिलाफ सोशल मीडिया पर भारी आक्रोश है. कन्नड़ लोगों का अपमान करने वाले सोनू निगम को कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से बैन कर देना चाहिए, उन्हें गिरफ्तार कर लेना चाहिए, ऐसी मांग उठ रही है.

इसमें सुर मिलाते हुए, कर्नाटक रक्षणा वेदिका के अध्यक्ष टी.ए. नारायण गौड़ा ने कहा कि कन्नड़ में गाना गाने के लिए कहने पर सोनू निगम ने कहा, 'इसलिए पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था क्या?' कर्नाटक पुलिस को तुरंत सोनू निगम के खिलाफ खुद से केस दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए.

कन्नड़ में गाना गाने के लिए कहने पर यह कैसे आतंकी हमले से जुड़ जाता है? कन्नड़ की रोटी खाकर पले-बढ़े सोनू निगम को अब कर्नाटक में कोई शो नहीं करने दिया जाएगा. कर्नाटक का कोई भी निर्माता उनसे गाना नहीं गवाएगा. कोई भी संस्था उनका शो आयोजित नहीं करेगी. अगर कोई ऐसा दुस्साहस करता है तो उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.

 

सोनू निगम का बयान न सिर्फ कन्नड़ लोगों का अपमान है, बल्कि उन्हें देशद्रोही बताकर खलनायक साबित करने की साजिश जैसा लगता है. इसलिए उनके खिलाफ तुरंत केस दर्ज होना चाहिए. वरना कर्नाटक रक्षणा वेदिका को कड़ा विरोध करना पड़ेगा. ऐसे कृतघ्न लोगों को कर्नाटक की धरती पर रोटी खिलाना बंद कर देना चाहिए.

इस धरती की महानता इस किराए के गायक को क्या पता: - संवाद लेखक मास्ती

आज मंच पर मौजूद इस शख्स से जब कन्नड़ गाना गाने को कहा गया तो उसने बचकाना बयान दिया कि 'पहलगाम में आतंकियों ने इसीलिए हमला किया था'. सालों से कन्नड़ लोग जिस आवाज की तारीफ करते आए हैं, आज उसी आवाज ने घटिया तरीके से अपमान किया है.

यहां के लोगों का प्यार और सम्मान देखकर विश्वविख्यात गायक एस.पी. बालासुब्रमण्यम ने कहा था, 'अगर मुझे अगला जन्म मिलता है तो वह कन्नड़ धरती पर ही हो, मैं कन्नड़ के रूप में ही जन्म लूं.' यह इस धरती की महानता और महापुरुष एस.पी. बालासुब्रमण्यम की विशालता है. यह सब इस किराए के गायक सोनू निगम को कैसे पता चलेगा. धिक्कार है इस अप्रबुद्ध की समझ को.

 

...

...

हुआ क्या था?

बेंगलुरु के एक कॉलेज में आयोजित संगीत कार्यक्रम में सोनू निगम हिंदी गाना गा रहे थे. तभी एक युवक ने कन्नड़ गाना गाने की जिद की. युवक के व्यवहार से नाराज होकर सोनू निगम ने आपा खो दिया और कुछ कह दिया.

PREV

Recommended Stories

Akshaye Khanna के आउट होने के बाद बदली दृश्यम 3 की कहानी, ऐसा होगा जयदीप अहलावत को रोल
Akshaye Khanna ने क्या शर्तें रखीं कि 'दृश्यम 3' से हुए बाहर, मेकर्स ने भेजा कानूनी नोटिस