
एंटटेनमेंट डेस्क. कई फिल्मों में विलेन का रोल कर फेमस हुए सोनू सूद (Sonu Sood) को लेकर एक खुश करने वाली खबर सामने आ रही है रिपोर्ट्स की मानें तो सोनू अपने नए बंगले में शिफ्ट हो गए हैं। बताया जा रहा है कि उनका यह बंगला जुहू इलाके हैं, जहां कई बॉलीवुड स्टार्स रहते हैं। जूम की रिपोर्ट की मानें तो सोनू सनी सुपर साउंड के पास एक बंगले में शिफ्ट हो गए हैं। नए बंगले में शिफ्ट होने के बाद वे पद्मिनी कोल्हापुरे, शक्ति कपूर, गोविंदा और विवेक ओबेरॉय जैसे बॉलीवुड दिग्गजों के पड़ोसी बन गए हैं। पता है कि सोनू इसी हफ्ते अपने नए घर में शिफ्ट हुए हैं, हालांकि डील करीब दो साल पहले ही फाइनल हो गई थी। बंगले की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।
कैसा है सोनू सूद का नया बंगला
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो सोनू सूद और उनके परिवार को नए बंगले में शिफ्ट होने में दो साल लग गए क्योंकि घर में इंटीरियर डिजाइनिंग का काम चल रहा था। सूत्र का कहना है कि सोनू ने इंटीरियर पर काम करने को लेकर निर्णय लेने में काफी वक्त लगाया। सोनू अपने परिवार के साथ अपने नए घर में जाने के लिए बहुत उत्साहित थे। वह पहले मिल्लत नगर में ओकलैंड पार्क के पास रह रहे थे। वह भी एक बड़ा फ्लैट था,लेकिन उनका हमेशा एक बंगले में रहने का सपना था। बात सोनू सूद के नए बंगले की करें तो यह संमुदर के किनारे का बंगला है। इसमें एक बड़ा सा लॉन और एक जिम है। यह जुहू बीच के पास भी है। बंगले का प्रवेश द्वार हरियाली से घिरा हुआ है और साथ ही एक सुंदर गार्डन भी है। इसमें एक बड़ा और आलीशान बैठक रूम है। इसकी सजावट काफी आकर्षित है। इतना ही नहीं उनका कीचन भी काफी शानदार है। घर में एक लायब्रेरी भी है।
सोनू सूद का वर्कफ्रंट
सोनू सूद के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने युवा, आशिक बनाया आपने, अशोक, जोधा अकबर, शूटआउट एट वडाला, आर..राजकुमार, दबंग, हैप्पी न्यू ईयर, सिम्बा और कुरूक्षेत्र जैसी फिल्मों में काम किया है। अप्रैल 2022 में सोनू ने रियलिटी शो रोडीज सीजन 18 को होस्ट किया। बता दें कि सोनू से बॉलीवुड के साथ ही साउथ की कई फिल्मों में काम किया है।
ये भी पढ़ें...
11 साल में कार्तिक आर्यन दे पाए बस 7 HIT, किया इतनी फिल्मों में काम
GHKKPM महा Alert: लीप के 4 दिन पहले लीक हुआ सबसे बड़ा राज, रोंगटे खड़े
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।