नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को कुछ दिन पहले उस वक्त CISF कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मारा था। वह किसान आंदोलन को लेकर कंगना के पुराने बयान से नाराज़ थी। अब स्वरा भास्कर ने इस थप्पड़ कांड पर रिएक्शन दिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. कंगना रनौत के थप्पड़ कांड का मामला ठंडा पड़ता नहीं दिख रहा है। हर दिन इस मामले में कोई ना कोई अपडेट सामने आ रहा है। अब इस मामले पर कंगना के साथ 'तनु वेड्स मनु' (फ्रेंचाइजी) में उनकी सहेली का रोल कर चुकी स्वरा भास्कर का बयान सामने आया है। उन्होंने घटना की निंदा की है। लेकिन में ऐसा कुछ कह दिया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। स्वरा ने दावा किया है कि थप्पड़ कांड का शिकार कंगना खुद भी सोशल मीडिया पर हिंसा को सपोर्ट करती हैं।
कंगना रनौत के थप्पड़कांड पर स्वरा भास्कर का रिएक्शन
स्वरा भास्कर ने कनेक्ट सिने से बातचीत में कहा, "कोई भी जिम्मेदार इंसान यही कहेगा कि कंगना के साथ जो हुआ, वह गलत है। कोई भी कंगना के साथ हुई हिंसा या हमले को सही नहीं ठहराएगा। तो हां, उसके साथ जो हुआ, वह गलत था और नहीं होना चाहिए था। किसी पर हमला सही नहीं है। कंगना के राइट विंग्स सपोर्टर्स को लोग कह रहे थे कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि वे वो लोग हैं, जो लिंचिंग को सपोर्ट करते हैं।"
स्वरा भास्कर ने कंगना रनौत को पड़े थप्पड़ को गलत बताया
स्वरा भास्कर ने अपने बयान में आगे कहा, "कंगना को सिर्फ थप्पड़ पड़ा है और जो नहीं होना चाहिए था। लेकिन कम से कम वे ज़िंदा तो हैं और उनके आसपास सिक्योरिटी है। देश में लोगों ने जान गंवाई है। उन्हें पीट-पीट कर मार डाला गया है। सुरक्षाकर्मियों द्वारा ट्रेन में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। दंगों में सुरक्षाकर्मियों को लोगों को पीटते हुए रिकॉर्ड किया गया है। जो लोग ये सरे एक्ट्स को जस्टिफाई कर रहे हैं, वो फिर आके कंगना के केस पे हमें मत सिखाओ।"
स्वरा भास्कर का कंगना रनौत पर तंज
स्वरा भास्कर ने इस बातचीत में यह भी कहा कि कंगना रनौत अक्सर सोशल मीडिया पर हिंसा को सपोर्ट करती हैं। उन्होंने कहा, "कंगना के केस के साथ दिक्कत यह है कि उन्होंने खुद अपने प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल हिंसा को उचित ठहराने के लिए किया है। उसके पुराने ट्वीट फिर से सामने आए हैं, जिनमें वे ट्वीट भी शामिल हैं, जिनकी वजह से ट्विटर ने उन्हें बैन कर दिया था। जिसमें उन्होंने लगभग नरसंहार का आह्वान किया था। फिर उसने विल स्मिथ द्वारा क्रिस रॉक को मारे गए थप्पड़ को भी सही ठहराया था और कहा कि अगर उसकी मां या बहन के साथ कोई दुर्व्यवहार करता तो वह भी उसे थप्पड़ मार देती। तो फिर आप क्या कहते हैं? उसके साथ जो हुआ, वह सही नहीं था और जिसने ऐसा किया, उसे सस्पेंड भी कर दिया गया है, दंडित किया गया है। तो इंसाफ हो गया। लेकिन बीते 10 सालों में जो लोग मारे गए...वो अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं।" बता दें कि कंगना रनौत और स्वरा भास्कर अलग-अलग विचारधारा होने की वजह से एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाती हैं।
और पढ़ें…
1 क़त्ल, 16 आरोपी, जिनमें एक सुपरस्टार और उसकी खूबसूरत गर्लफ्रेंड भी
कार्तिक आर्यन की टॉप 10 फिल्म का 1st डे कलेक्शन, एक ने मचाया था बवाल