DISASTER होते-होते बची थी सलमान-माधुरी की ये फिल्म, 1 शख्स की सलाह ने बचाया था मेकर्स को बर्बादी से
एंटरटेनमेंट डेस्क. 1994 में आई फिल्म हम आपके हैं कौन यूं तो ब्लॉकबस्टर साबित हुई, लेकिन शायद कम ही लोग जानतेे है कि डायरेक्टर सूरज बड़जात्या को इस फिल्म के फ्लॉप होने का डर सता रहा था। इसके बाद उन्होंने आदित्य चोपड़ा की सलाह ली और फिल्म हिट हो गई।
Rakhee Jhawar | Published : Feb 16, 2023 3:36 AM IST
फिल्म हम आपके हैं कौन ने सिर्फ सलमान खान की ही नहीं बल्कि माधुरी दीक्षित और रेणुका शहाणे की भी किस्मत पलटकर रख थी थी। इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी और ये सबसे लंबे समय तक सिनेमाघरों में चलने वाली फिल्म बनी।
शायद कम ही लोग जानते है कि हम आपके हैं कौन को इसके प्रीमियर पर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था, जिसे मेकर्स परेशान हो गए थे। फिर आदित्य चोपड़ा की एक सलाह काम कर गई और फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
हाल में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई यशराज फिल्म्स की जर्नी पर बेस्ड द रोमांटिक्स में सूरज बड़जात्या और आदित्य चोपड़ा ने इस बारे में बात की। उन्होंने बताया- हमने इंडस्ट्री के लिए फिल्म का शो लिबर्टी हॉल में रखा था, लेकिन ये बर्बाद हो गया था।
सूरज बड़जात्या ने बताया- फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिलने से वे परेशान हो गए थे और उन्होंने आदित्य चोपड़ा से सलाह मांगी। आदित्य को फिल्म बहुत पसंद आई और उन्होंने सलाह दी फिल्म में से 1-2 गाने हटा दो फिर ये मूवी हिट हो जाएगी।
उन्होंने बताया- आदित्य की बात मानते हुए उन्होंने फिल्म से 2 गाने हटा दिए थे और मूवी का रनटाइम कम हो गया था। इसके बाद फिल्म लोगों को पसंद आई और ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
एक अन्य इंटरव्यू में सूरज बड़जात्या ने कहा था कि फिल्म को रिलीज के एक हफ्ते तक दर्शकों का अच्छा रिसपॉन्स नहीं मिला था, लेकिन माउथ पब्लिसिटी काम आई और मूवी ने कमाल कर दिखाया।
आपको बता दें कि हम आपको हैं कौन एक मल्टी स्टारर फिल्म थी। फिल्म में मोहनीश बहल, आलोक नाथ, रीमा लागू, अनुपम खेर, रेणुका शहाणे, बिंदू, लक्ष्मीकांत बेर्डे, सतीश शाह, हिमानी शिवपुरी, अजीत वाच्छानी सहित अन्य स्टार्स थे।