साउथ एक्टर यूं तो कई बार मोदी और बीजेपी सरकार पर निशाना साध चुके हैं। हाल ही में उन्होंने हिंदू- मुस्लिम मुद्दे पर बात की। लल्लनटॉप के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि कहां तक खोद-खाद के जाऊं....मस्जिद को खोदो तो मंदिर मिलेगा, मंदिर को खोदो तो हो सकता है कि बुद्ध मिल सकते हैं। टीपू सुल्तान, औरंगजेब से मेरे जैसे लोगों का क्या लेना-देना?