Salman, अजय देवगन पर पड़ा भारी पड़ता है ये खूंखार विलेन, मोदी से ले चुका पंगा

Published : Apr 17, 2025, 01:03 PM ISTUpdated : May 05, 2025, 11:09 AM IST

प्रकाश राज, एक पैन इंडिया स्टार, जिनकी मौजूदगी फिल्म की सफलता की गारंटी मानी जाती है। लेकिन वे  अपनी एक आदत की वजह से कई बार बैन कई जा चुके हैं। वे बीजेपी और मोदी सरकार के खिलाफ भी विलेन बन जाते हैं। कई बार प्रधानमंत्री को घेर चुके हैं। 

PREV
112

साउथ एक्टर यूं तो कई बार मोदी और बीजेपी सरकार पर निशाना साध चुके हैं। हाल ही में उन्होंने हिंदू- मुस्लिम मुद्दे पर बात की। लल्लनटॉप के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि कहां तक खोद-खाद के जाऊं....मस्जिद को खोदो तो मंदिर मिलेगा, मंदिर को खोदो तो हो सकता है कि बुद्ध मिल सकते हैं। टीपू सुल्तान, औरंगजेब से मेरे जैसे लोगों का क्या लेना-देना?

212

प्रकाश राज ने आगे कहा  कि  ये बात कुछ लोगों को क्यों समझ नहीं आती है। उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि ‘ वो आपके मोदी जी बोलते हैं, फिर पकिस्तान जाकर बिरयानी भी खाते हैं ।’ 

312

बीजेपी के लिए विलेन बन चुके प्रकाश राज फिल्म मेकर से भी पंगा लेते रहते हैं। उनकी एक आदत से तमाम प्रोड्यूसर और डायरेक्टर परेशान हैं। वे इसकी कई बार शिकायत भी कर चुके हैं।

412

प्रकाश राज अब पैन इंडिया स्टार हैं। फिल्म में उनकी मौजूदगी सफलता की गारंटी मानी जाती है। हालांकि  मनमौजी होने की वजह से उनपर कई बार बैन लग चुका है। 

512

कद काठी, रफ टफ लुक के साथ ज़बरदस्त एक्टिंग ने प्रकाश राज को टॉप विलेन की कैटेगिरी में लाकर खड़ा कर दिया है।

612

सिंघम, वांटेड जैसी मूवी में प्रकाश राज अपनी खलनायिकी से दर्शकों को प्रभावित कर चुके हैं। कई सीन पर तो वे सलमान खान और अजय देवगन पर भी भारी पड़ गए थे।

712

प्रकाश राज साउथ इंडस्ट्री के बड़े एक्टर हैं, यहां रिलीज हर साल रिलीज होने वाली हर तीसरी- चौथी मूवी में वे किसी ना किसी कैरेक्टर में नजर आ जाते हैं।

812

प्रकाश राज बड़े एक्टर है तो एटीट्यूड भी रखते हैं। उनपर शूटिंग में अक्सर लेट आने के आरोप लगते रहे हैं।

912

फिल्मों के सेट पर लगातार देर से आने की वजह से प्रकाश राज को तेलुगू इंडस्ट्री में 6 बार बैन किया जा चुका है।

1012

प्रकाश राज का कहना है कि वे पहले ही फिल्म मेकर को बता देते हैं कि उनका सेट पर आने का टाइम फिक्स नहीं होता है। वे तय टाइमिंग से लेट पहुंच सकते हैं।

1112

प्रकाश राज ने बताया है कि वे रात तकरीबन 3 बजे सोने जाते हैं, इसके बाद सुबह उठते - उठते 9 से 10 बज जाते हैं। चाहे कुछ हो जाए वे पूरी नींद लेना पसंद करते हैं।

1212

प्रकाश राज का साफ कहना है कि जो फिल्म मेकर उनके नखरे उठा सके, वहीं उन्हें कॉन्टेक्ट करे…यदि उन्हें लेट लतीफी पसंद नहीं तो वे उन्हें साइन ही ना करें।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories