शूटिंग में Sreeleela पर हमला! भीड़ ने खींचा, कैसा था Karthik Aryan का रिएक्शन?

Published : Apr 06, 2025, 08:10 PM IST
Kartik Aaryan Dating Sreeleela

सार

गंगटोक में शूटिंग के दौरान श्रीलीला ( Sreeleela ) पर भीड़ का हमला! एक्ट्रेस को खींचा गया, जिससे वो डर गईं। कार्तिक आर्यन का रिएक्शन क्या था?

Sreeleela Attacked By Crowd During Movie Shooting : कार्तिक आर्यन और श्रीलीला वर्तमान गंगटोक और दार्जिलिंग में अपनी अनाम फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। पहले आशिकी 3 नाम से बनने वाली अनुराग बसु के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म इस दिवाली सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।

श्रीलीला को अपने कब्जे में लेने की कोशिश

लव स्टोरी बेस्ड मूवी की शूटिंग के दौरान एक अप्रत्याशित घटना हो गई। दरअसल इस मूवी की शूटिंग देखने के लिए भारी भीड़ मौजद थी। इस दौरान जैसे ही श्रीलीला उनके बीच से निकली कुछ लोगों ने एक्ट्रेस को अपनी तरफ खींचने की कोशिश की । अचानक हुए इस घटनाक्रम से श्रीलीला बेहद घबरा गई। हालांकि सिक्योरिटी गार्ड की मौजूदगी की वजह से कोई हादसा होने से पहले ही हालात कंटोल कर लिए गए।

गंगटोक- दार्जिंलिंग में चल रही अनाम फिल्म की शूटिंग

अनुराग बसु की अनाम टाइटल वाले प्रोजेक्ट की शूटिंग के दौरान, लीड एक्ट्रेस श्रीलीला के लिए गंगटोक का सीन बहुत भयावह हो गया । जब फैंस की भीड़ में से एक शख्स ने उसे अपनी तरफ खींचने लिया । उनकी टीम ने तत्काल इस युवक के कब्जे से हीरोइन को छुड़ाया। यह घटना उस समय हुई जब वह और कार्तिक आर्यन गंगटोक और दार्जिलिंग में शूटिंग के दौरान भीड़ से निकलकर रहे अपनी लोकेशन की तरफ जा रहे थे। सोशल मीडिया पर ये खबर वार होते ही श्रीलीला के फैंस ने उनकी सुरक्षा के लिए चिंता जताई है।

बाउंसर ने श्रीलीला  को बचाया

श्रीलीला की टीम ने तत्काल एक्शन में आ गई थी, हालात बिगड़ने से पहले उन्हें वापस खींच लिया। हालांकि एक्ट्रेस बहुत घबरा गईं थीं। लेकिन अपनी टीम से बात करते समय वह मुस्कुराती रही। घटना के बाद कार्तिक ने पीछे मुड़कर देखा, लेकिन उन्हें इस बात एहसास नहीं था कि एक्चुअल में हुआ क्या है।

फैंस ने की घटना को बताया अफसोसजनक

सोशल मीडिया पर वीडिय वायरल होने के बाद नेटीजन्स ने जमकर कॉमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'पब्लिक प्लेस पर एक्ट्रेस के साथ ऐसी हरकते बंद होनी चाहिए #श्रीलीला', दूसरे ने कहा, 'बहुत डरावना..किसी के लिए भी कितना खौफनाक'।

एक यूजर ने कहा कि 'यह डरावना है, जिस तरह से श्रीलीला को घसीटा गया वह बहुत डर गई थी। बाउंसरों को उनकी बेहतर तरीके से सुरक्षा करनी चाहिए थी।

 

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी