BO Prediction:अक्षय कुमार-श्रद्धा कपूर या जॉन अब्राहम, कौन मारेगा पर बाजी? जानें

Box Office Predictions. 15 अगस्त के मौके पर 3 फिल्में यानी स्त्री 2, वेदा और खेल खेल में रिलीज हुई। हॉरर, एक्शन और कॉमेडी जोनर की फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश देखने को मिल रहा। पहले दिन की कमाई के मामले में कौन बाजी मारेगा, जानते हैं।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2024) के मौके पर एक साथ बॉलीवुड की 3 फिल्में स्त्री 2 (Stree 2), खेल खेल में (Khel Khel Mein) और वेदा (Vedaa) सिनेमाघरों में रिलीज हुईं। तीनों ही फिल्मों का जोनर अलग है यानी हॉरर, कॉमेडी और एक्शन। तीनों ही फिल्में बॉलीवुड के सुपरस्टार्स सजी हैं, लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि आखिर पहले दिन की कमाई के मामले में बाजी कौन मारेगा। हालांकि, तीनों ही फिल्मों के मेकर्स और स्टार्स को उम्मीद है कि उनकी फिल्में दर्शकों को सबसे ज्यादा आकर्षित करेंगी। इसी बीच ट्रेड एनिलिस्ट्स ने फिल्मों की एडवांस बुकिंग को देखते हुए अनुमान लगाया है कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस दम दिखाएगी।

स्त्री 2 को मिलेगी सबसे बेहतरीन ओपनिंग

Latest Videos

ट्रेड एनिलिस्ट्स ने तीनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग को देखते हुए ये अनुमान लगाया है कि श्रद्धा कपूर की स्त्री 2, अक्षय कुमार की खेल खेल में और जॉन अब्राहम की वेदा की पर भारी पड़ सकती है। स्त्री 2 के मेकर्स ने तगड़ा गेम खेलते हुए 14 अगस्त को फिल्म का पेड़ प्रीव्यू भी रखा था। रिपोर्ट्स की मानें तो स्त्री 2 ने नेशनल चेन्स में तकरीबन 2 लाख से ज्यादा टिकिटों की एडवांस बुकिंग की थी। वहीं, सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो ओवरऑल स्त्री 2 के लिए 3 लाख 80 हजार से ज्यादा टिकिट बुक हुए हैं और इससे फिल्म ने 11 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन एडवांस में ही कर लिया है। इन आंकड़ों को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ के साथ ओपनिंग कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह इस साल यानी 2024 की सबसे बड़ी ओपनिंग होगी।

कैसा होगा अक्षय कुमार-जॉन अब्राहम की फिल्मों का हाल

इसी तरह यदि अक्षय कुमार की फिल्म खेल खेल में और जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा की बात करें तो दोनों ही फिल्मों ने एडवांस बुकिंग में कोई खास कमाल नहीं किया है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि दोनों फिल्मों का बज तो है, लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर पाएंगी, ऐसी उम्मीद कम है। सैकनिल्क की रिपोर्ट की हिसाब से खेल खेल में के नेशनल चेन्स में 18 हजार से ज्यादा के टिकिट बुक हुए। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 66 लाख रुपए का कलेक्शन किया। वहीं, बात जॉन अब्राहम की वेदा की करें तो इसके एडवांस बुकिंग में 26 हजार से ज्यादा के टिकिट बिके और फिल्म ने 65.23 लाख रुपए की एडवांस में कमाई की।

ये भी पढ़ें...

6 फिल्मों को किया श्रद्धा कपूर ने रिजेक्ट, 2 हुई HIT, 1 ने कमाए 1200Cr

इन रियल हीरोज का रोल कर छा गए ये 10 STARS, दुश्मनों से लिया था पंगा

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़