
एंटरटेनमेंट डेस्क. कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' (Stree) में टाइटल किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी (Flora Saini) ने एक बातचीत के दौरान अपना दर्द बयां किया है। उनकी मानें तो वे प्रोड्यूसर गौरांग दोषी के हाथों घरेलू हिंसा और सेक्शुअल हैरेसमेंट की शिकार हुई हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा चौंकाने वाला खुलासा यह किया है कि प्रोड्यूसर गौरांग दोषी ने उनके प्राइवेट पार्ट्स पर मुक्के मारे थे। स्क्रीन पर आशा सैनी के नाम से मशहूर फ्लोरा ने इस बारे में सबसे पहले बात 2018 में की थी। अब उन्होंने ह्यूमंस और बॉम्बे के साथ अपनी स्टोरी साझा की है और फिर इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से रिपोस्ट किया है।
14 महीने रिश्ते में रही थीं फ्लोरा
वीडियो में फ्लोरा ने बताया है कि वे 14 महीने तक गौरांग दोषी के साथ के साथ रिलेशनशिप में रही थीं। उनके मुताबिक़, तब वे 20 साल की थीं और अपने करियर के पीक पर थीं। लेकिन इस दर्दनाक और अपमानजनक रिश्ते के चलते उनका करियर बर्बाद हो गया।
फ्लोरा बता रही हैं, "मैं प्यार में थी। वह फेमस प्रोड्यूसर था। लेकिन जल्दी ही चीजें बदल गईं। वह गाली-गलौज करने लगा। उसने मेरे चेहरे पर मुक्के मारे। मेरे प्राइवेट पार्ट्स पर मुक्के मारे। उसने मेरा फोन ले लिया और मुझे काम छोड़ने के लिए मजबूर किया। 14 महीने तक उसने मुझे किसी से बात नहीं करने दी। एक शाम जब उसने मेरे पेट में मुक्का मारा तो मैं भाग निकली।"
अतीत का फ्लोरा पर पड़ा बुरा असर
फ्लोरा की मानें तो उनके क्रूर और भयावह अतीत ने उन पर बुरा असर डाला। वे कहती हैं, "मैं अपने मां-पापा के साथ रहने लगी। मुझे रिकवर होने में कई महीने लग गए। धीरे-धीरे मैं उस चीज पर वापस आ गई है, जो मुझे सबसे ज्यादा प्रिय थी। एक्टिंग। वक्त लगा, लेकिन मैं आज खुश हूं। मुझे प्यार भी मिल गया है।"
2018 में साझा की थी आपबीती
2018 में जब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में #MeToo कैंपेन शुरू हुआ, तब फ्लोरा ने आपबीती साझा की थी। उस वक्त उन्होंने खुलासा किया था कि वे पैरेंट्स की मर्जी के खिलाफ गौरांग दोषी के साथ लिव-इन में रहने लगी थीं। उनके मुताबिक़, गौरांग ने उनके परिवार के साथ उनके सभी संबंध तुड़वा दिए थे और बेवजह उन्हें पीटना तक शुरू कर दिया था। उन्होंने यह भी बताया था कि एक दिन गौरांग उन्हें मारने की कगार पर थे और तब उन्हें कुछ नहीं सूझा। उन्होंने किसी तरह वहां से भागकर खुद को बचाया था।
'36 फार्महाउस' में दिखी थीं फ्लोरा
फ्लोरा सैनी पिछली बार फिल्म '36 फार्महाउस' में नजर आई थीं। टीवी पर उन्हें पिछली बार 'मेरे साईं' और OTT पर 'अक्कड़ बक्कड़ रफू चक्कर' में देखा गया था।
और पढ़ें…
5 PHOTOS: TV एक्ट्रेस ने पूल में दिया ऐसा पोज कि देखते रह गए लोग, बोले- तुम तो सच में लूट लोगी
बचपन के दोस्त से शादी करने जा रही यह साउथ इंडियन एक्ट्रेस? जानिए क्या है पूरी खबर
रितेश देशमुख की फिल्म को नहीं रोक पा रही 'पठान' की आंधी, इस मामले में बेहद पीछे है SRK की मूवी
'जीरो' के फ्लॉप होने के बाद बाथरूम में बैठकर रोते थे शाहरुख़ खान, सुपरस्टार ने बयां किया दर्द
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।