मैरिटल रेप सीन पर ट्रोल होने के बाद 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' की एक्ट्रेस मेहरीन पीरजादा ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

Published : Oct 18, 2023, 12:17 PM ISTUpdated : Oct 18, 2023, 12:22 PM IST
Mehreen Pirzada

सार

वेब सीरीज 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' की एक्ट्रेस मेहरीन पीरजादा को लोग लगातार ट्रोल कर रहे थे। अब हाल ही में मेहरीन ने उन्हें करारा जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस और मॉडल मेहरीन पीरजादा, जिन्होंने हाल ही में मिलन लूथरिया द्वारा निर्देशित वेब सीरीज 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' से ओटीटी पर डेब्यू किया है को मैरिटल रेप को सेक्स सीन के रूप में कहकर ट्रोल किया जा रहा है और जमकर आलोचना की जा रही है। इस बीच हाल ही में मेहरीन ने इस पर रिएक्ट किया है।

मेहरीन पीरजादा ने किया इस मुद्दे पर रिएक्ट

मेहरीन पीरजादा ने लिखा, ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली सीरीज में एक सीन है, जिसमें मैरिटल रेप को दिखाया गया है। मुझे यह देखकर दुख होता है कि मैरिटल रेप जैसे गंभीर मुद्दे को मीडिया में कई लोग सेक्स सीन कह रहे हैं। इससे पूरी दुनिया की कई महिलाएं निपट रही हैं। यह मुझे परेशान करता है कि मीडिया के कुछ लोग और सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे उठाया है। इन लोगों को समझना चाहिए कि उनकी भी बहनें और बेटियां हैं, और मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि उन्हें कभी भी इस तरह की चीजों से नहीं गुजरना पड़े। महिलाओं के खिलाफ ऐसा वायलेंस और ब्रूटालिटी ही गलत है।’

 

मेहरीन पीरजादा ने की अपनी टीम की तारीफ

मेहरीन पीरजादा ने लिखा, 'एक एक्टर के रूप में किसी भी रोल के साथ न्याय करना मेरा काम और मिलन लुथरिया सर के नेतृत्व में दिल्ली के सुल्तान की टीम यह सुनिश्चित करने में बेहद प्रोफेशनल थी कि हम अभिनेता के रूप में किसी भी स्थिति में अनकंफर्टेबल न हों। मुझे उम्मीद है कि एक कलाकार के रूप में मैं अपनी आडियंस के लिए हर रोल में अपना बेस्ट परफॉर्म करूं, चाहे वो महालक्ष्मी, संजना या हनी हो।'

अब सोशल मीडिया पर मेहरीन का यह पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके जरिए लोग उनके विचारों का सपोर्ट कर रहे हैं। जहां एक ने कमेंट कर लिखा, 'मैं आपके विचारों से सहमत हूं। समस्या यह है कि लोग क्या समझते हैं क्योंकि कई लोग यह मानने के लिए तैयार नहीं हैं कि वो उस सीन से जो समझते हैं वो उनके दृष्टिकोण के अनुसार सही है।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'मजबूत रहो, मेहरीन पीरजादा, मैडम।'

और पढ़ें..

'मैं काम नहीं करना चाहती..' क्या परिवार के लिए अनुष्का शर्मा कुर्बान कर देंगी अपना करियर?

PREV

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कपिल शर्मा की मूवी का वीकएंड पर हाल, दो दिन में कमाए इतने CR
बाहुबली के भल्लालदेव ने Akshay Kumar के साथ की 2 फिल्में, इन 7 हिंदी मूवी में आए नजर