'मैं काम नहीं करना चाहती..' क्या परिवार के लिए अनुष्का शर्मा कुर्बान कर देंगी अपना करियर?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अनुष्का कहती हुई नजर आ रही हैं कि वो शादी और बच्चे होने के बाद एक्टिंग छोड़ देंगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके पति क्रिकेटर विराट कोहली इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं। कुछ दिनों पहले ये अफवाह उड़ी थी कि अनुष्का शर्मा दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। हालांकि कपल ने अभी तक इस बारे में चुप्पी नहीं तोड़ी है। इस बीच अब अनुष्का का एक पुराना वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग कयास लगा रहे हैं कि अनुष्का अब एक्टिंग की दुनिया में वापसी नहीं करेंगी।

अनुष्का शर्मा का थ्रोबैक वीडियो हुआ वायरल

Latest Videos

दरअसल इस वीडियो सिमी ग्रेवाल अपने शो इंडियाज मोस्ट डिजायरेबल में अनुष्का से पूछती हैं, 'क्या आपके लिए शादी जरूरी है।' इसके जवाब में अनुष्का कहती हैं, 'शादी बहुत जरूरी है। मैं शादी करना चाहती हूं। मैं बच्चे चाहती हूं, जब मेरी शादी और बच्चे हो जाएंगे तो मैं काम नहीं करना चाहती हूं।' अब दूसरी प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच अनुष्का की यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही, जिसे देखकर उनके फैंस परेशान हो रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर जहां एक फैन ने लिखा, 'इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि अब वो फिल्मों में वापसी नहीं करेगीं।' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अनुष्का एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए।’

 

आपको बता दें अनुष्का शर्मा ने दिसंबर 2017 में इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली से शादी की थी। उसके बाद उन्होंने फिल्म 'जीरो' की रिलीज के बाद से एक्टिंग से ब्रेक लिया था। इसके बाद वो 2021 में मां बन गईं। तब से, अनुष्का ने किसी भी फिल्म में काम नहीं किया है। वो जल्द ही स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' से कमबैक करने वाली हैं।

क्या दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं अनुष्का शर्मा?

कुछ दिनों पहले खबरें आई थीं कि विराट कोहली इमरजेंसी फ्लाइट लेकर अनुष्का से मिलने के लिए गए थे। ऐसे में अनुष्का की दूसरी प्रेग्नेंसी की खबरें तेज हो गई हैं। वहीं कहल से जुड़े सूत्रों का भी कहना था कि अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट हैं और उनका दूसरा बेबी जल्द आने वाला है। सबसे बचने की वजह से अनुष्का मुंबई में किसी इवेंट में भी नहीं जा रही हैं और अपने पति के साथ ज्यादा ट्रैवल भी नहीं कर रही हैं। वहीं कुछ रिपोर्ट्स का कहना था कि कपल को मुंबई की एक मेटरनिटी क्लिनिक में भी देखा गया था। इस दौरान पैपराजी ने उन्हें कैप्चर करने की कोशिश भी की थी। इस दौरान अनुष्का और विराट ने पैपराजी से उनकी तस्वीरें पोस्ट न करने की अपील की और वादा करते हुए कहा कि वो जल्द ही अनाउंसमेंट करेंगे।

और पढ़ें..

Bigg Boss 17: कौन है वो पहले 3 कंटेस्टेंट जो इस सीजन के एविक्शन के लिए हुए नॉमिनेट ?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM