Sunny-Bobby Deol ने 8 फिल्मों में किया साथ काम, 4 में थे धर्मेंद्र भी-बस इतनी हुईं हिट

Published : Sep 23, 2025, 07:07 AM IST

सनी देओल और बॉबी देओल दोनों भाई लाइमलाइट में बने हुए हैं। सनी लगातार नई फिल्में साइन कर चर्चा में हैं। हाल ही में उनकी फिल्म इक्का की घोषणा हुई थी। वहीं, वे बॉर्डर 2 पर काम कर रहे हैं। बॉबी हालिया रिलीज सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के कारण चर्चा में हैं।

PREV
19
सनी और बॉबी देओल की साथ वाली फिल्में

सनी देओल और बॉबी देओल अपनी-अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। वैसे, आपको बता दें कि दोनों भाइयों ने करीब 8 फिल्मों में साथ काम है। इनमें से कुछ फिल्मों में पापा धर्मेंद्र भी नजर आए। आइए, जानते हैं देओल ब्रदर्स की साथ वाली फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर कैसे हाल रहा।

29
फिल्म दिल्लगी

1999 में आई रोमांटिक ड्रामा फिल्म दिल्लगी में सनी और बॉबी देओल के साथ उर्मिला मातोंडकर लीड रोल में थी। इसके डायरेक्टर सनी देओल ही थे। मूवी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटीं थी। 14 करोड़ के बजट वाली फिल्म ने 21.21 करोड़ कमाए थे।

39
फिल्म 23 मार्च 1931:शहीद

डायरेक्टर गुड्डू धनोआ की फिल्म 23 मार्च 1931:शहीद में सनी और बॉबी देओल लीड रोल में थे। इसके साथ अमृता सिंह भी थीं। फिल्म डिजास्टर रही थी। 20 करोड़ का बजट वाली फिल्म ने 14.25 करोड़ का बिजनेस किया था। मूवी 2002 में आई थी।

ये भी पढ़ें... Sunny Deol इन 8 फिल्मों से करेंगे धमाका, 4 रिलीज होगी 2026 में-3 आएंगी 2027 में

49
फिल्म अपने

2007 में आई सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म अपने के डायरेक्टर अनिल शर्मा थे। इस स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी में धर्मेंद्र, कैटरीना कैफ, शिल्पा शेट्टी और किरण खेर भी थे। फिल्म हिट रही थी। 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 69.28 करोड़ कमाए थे।

59
फिल्म हीरोज

2008 में आई सनी देओल-बॉबी देओल की फिल्म हीरोज में सोहेल खान, वत्सल सेठ, सलमान खान, प्रीति जिंटा, मिथुन चक्रवर्ती और डिनो मोरिया लीड रोल में थे। डायरेक्टर समीर कार्णिक के मूवी डिजास्टर रही। 18 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 25.44 करोड़ का कारोबार किया था।

69
फिल्म यमला पगला दीवाना

सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म यमला पगला दीवाना 2011 में आई थी। इसमें धर्मेंद्र के साथ अनुपम खेर, जॉनी लीवर, नफीसा जोसफ लीड रोल में थे। 13 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म हिट रही थी। इसने बॉक्स ऑफिस पर 88 करोड़ कमाए थे। इसके डायरेक्टर समीर कार्णिक थे।

79
फिल्म यमला पगला दीवाना 2

2013 में आई सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म यमला पगला दीवाना 2 में धर्मेंद्र, क्रिस्टीना अखीवा और नेहा शर्मा थे। डायरेक्टर संगीत सिवन की इस मूवी का बजट 46 करोड़ था और इसने 36 करोड़ कमाए थे। ये फ्लॉप रही थी।

89
फिल्म पोस्टर बॉयज

पोस्टर बॉयज 2017 में आई थी और इसके डायरेक्टर श्रेयस तलपड़े थे। इसमें सनी देओल, बॉबी देओल के साथ सोनाली कुलकर्णी, समीक्षा भटनागर और तृप्ति डिमरी भी हैं। फिल्म महा डिजास्टर रही थी। 15 करोड़ के बजट वाली फिल्म ने 30 करोड़ कमाए थे।

99
फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से

डायरेक्टर नवनियत सिंह की सनी और बॉबी देओल के साथ फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। बिन्नू ढिल्लन, मोहन कपूर, असरानी, धर्मेंद्र, कृति खरबंदा के साथ वाली इस मूवी का बजट 36 करोड़ था और इसने 15 करोड़ कमाए थे। फिल्म 2018 में आई थी।

ये भी पढ़ें... Sunny Deol ने इन 7 हीरोइनों के साथ कभी नहीं किया काम, 2 के साथ बनते-बनते रह गई जोड़ी

Read more Photos on

Recommended Stories