Gadar 2 में इन दो लोगों से भिड़ेगा तारा सिंह, एक तो निभा चुका कंस का रोल

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ इसी साल अगस्त में रिलीज होगी। बता दें कि फिल्म में इस बार पुराने विलेन नजर नहीं आएंगे। ऐसे में सनी देओल यानी तारा सिंह की भिड़ंत इस बार नए विलेन से होने वाली है। 

Gadar 2: सनी देओल की मोस्टअवेटेड मूवी 'गदर 2' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। सनी देओल की इस फिल्म का फर्स्ट पार्ट 2001 में रिलीज हुआ था। तबसे अब तक इसे 22 साल हो चुके हैं। इस दौरान फिल्म के कई कलाकार अब इस दुनिया में नहीं है। बता दें कि गदर में सकीना के पिता का रोल अमरीश पुरी ने निभाया था, लेकिन अब वो इस दुनिया में नहीं है। कहा जा रहा है कि सेकेंड पार्ट में मेन विलेन का रोल एक्टर मनीष वाधवा निभा रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनीष वाधवा फिल्म में अमीषा पटेल के पिता का रोल निभाने वाले हैं, जिसे फिल्म 'गदर' में अमरीश पुरी निभाया था। उनके अलावा एक और विलेन का किरदार एक्टर रोहित चौधरी को मिला है। रोहित चौधरी ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो इस मूवी में मेन विलेन नहीं हैं। बता दें कि मनीष वाधवा ने टीवी सीरियल 'परमावतार श्रीकृष्ण' में कंस का रोल निभाया था।

Latest Videos

कौन हैं मनीष वाधवा?

मनीष वाधवा एक्टर और वॉइस आर्टिस्ट हैं। उन्होंने चंद्रगुप्त मौर्य सीरियल में चाणक्य का रोल भी निभाया था। इसके अलावा वो 2002 में आम्रपाली सीरियल में अजातशत्रु का रोल भी कर चुके हैं। मनीष वाधवा ने कई विज्ञापनों और फिल्मों में अपनी आवाज दी है। उन्होंने प्रियंका वाधवा से शादी की है।

इन फिल्मों में कर चुके मनीष वाधवा :

मनीष वाधवा ने कई फिल्मों और सीरियल्स में काम किया है। इनमें पद्मावत, मणिकर्णिका और पठान शामिल हैं। इसके अलावा वो टीवी सीरियल मितवा फूल कमल के, कोहिनूर, चंद्रगुप्त मौर्य, देवों के देव महादेव, सिया के राम, नागार्जुन, क्राइम पेट्रोल, पेशवा बाजीराव में काम किया है।

अगस्त, 2023 में रिलीज होगी गदर 2 :

बता दें कि गदर 2 इसी साल 11 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल के अलावा उत्कर्ष शर्मा भी काम कर रहे हैं। उत्कर्ष डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे हैं, जिन्होंने फर्स्ट पार्ट में जीते का रोल निभाया था।

ये भी देखें : 

प्रियंका चोपड़ा ने 65 साल के अन्नू कपूर संग इंटीमेट सीन करने से कर दिया था इनकार, सामने आई थी ये वजह

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

ब्राजील में संस्कृत मंत्रों के साथ हुआ पीएम मोदी का स्वागत, G20 Summit में होंगे शामिल
किसी पर नहीं आई झांसी अग्निकांड के जांच की आंच, आखिर क्यों नहीं हुआ अब तक ये एक काम?
खुला लॉकर-निकला पोस्टर और सामने आया एक हैं तो सेफ हैं कांग्रेसी वर्जन #Shorts #RahulGandhi
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल
बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts