काम के बदले कॉम्प्रोमाइज...Sunny Deol की 'जाट' एक्ट्रेस से महिला एजेंट ने की थी गंदी डिमांड!

Published : May 21, 2025, 12:30 PM IST
Saiyami Kher Casting Couch

सार

Saiyami Kher On Casting Couch: सैयामी खेर ने बताया कि 19 साल की उम्र में उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा। एक महिला एजेंट ने उनसे तेलुगु फिल्म के लिए कॉम्प्रोमाइज करने को कहा था। सैयामी ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया भी साझा की।

Saiyami Kher Shares Casting Couch Experience:  सनी देओल के साथ फिल्म 'जाट' में नज़र आईं एक्ट्रेस सैयामी खेर की मानें तो जब वे 19 या 20 साल की थीं, तब उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा तरह। उनके मुताबिक़, एक महिला एजेंट ने उनसे कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा था। सैयामी ने यह खुलासा हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान किया और बताया कि उन्होंने उस डिस्टर्बिंग लम्हे का सामना कैसे किया था। सैयामी ने यह भी बताया कि यह सब तब हुआ, जब उन्हें एक तेलुगु फिल्म के लिए अप्रोच किया गया था।

सैयामी खेर ने किया कास्टिंग काउच का खुलासा

सैयामी ने बॉलीवुड बबल से बातचीत के दौरान बताया कि शुरुआत में उन्हें लगा कि यह रेगुलर ऑफर है। लेकिन जब एजेंट ने शर्त रखी तो वे हैरान रह गई थीं। वे कहती हैं, "मुझे जो भी ऑफर मिले, उनके लिए मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं। फिल्म इंडस्ट्री में एक एजेंट ने मुझे तेलुगु फिल्म के लिए बुलाया। उस वक्त मैं 19-20 साल की थी। उसने कहा, 'आपको कॉम्प्रोमाइज करना होगा।" सैयामी की मानें तो वे जानती थीं कि कॉम्प्रोमाइज का मतलब काम के लिए से*शुअल  फेवर से होता है। लेकिन उन्हें हैरानी इस बात की थी कि एक महिला एजेंट ने उन्हें यह ऑफर दिया था। वे कहती हैं, "मैं उसे टेस्ट करने की कोशिश कर रही थी, क्योंकि यहां एक महिला दूसरी महिला से ऐसा कह रही थी। मैंने इसे गहराई से महसूस किया।"

सैयामी खेर ने कैसे किया कास्टिंग काउच कॉल का सामना?

सैयामी खेर ने इस दौरान यह भी बताया कि उस सिचुएशन पर उन्होंने कैसे रिस्पॉन्ड किया था। वे कहती है, "मैंने कहा- 'मैम मैं समझ नहीं पा रही हूं कि आप क्या कह रही हैं?' मैं बार-बार यह दोहराती रही और फिर आखिर उसने कहा, 'देखो, तुम्हे समझना होगा।' तो मैंने कहा, 'सॉरी मैम, आपको लगता है कि मैं कोई ऐसी लड़की हूं, जिसे इस राह पर चलने की जरूरत है। कुछ सीमाएं हैं, जिन्हें मैंने जिंदगी में कभी पार नहीं किया है।"

10 साल से फिल्मों में काम कर रहीं सैयामी खेर

सैयामी खेर बीते 10 साल से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। उन्होंने 2015 में तेलुगु फिल्म 'रे' से इंडस्ट्री में कदम रखा था। उनका बॉलीवुड डेब्यू 2016 में फिल्म 'मिर्ज्या' से हुआ था।32 साल की सैयामी मराठी में 'माउली', हिंदी में 'घूमर' और 'जाट' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में ये 8 हसीनाएं रही सिल्वर स्क्रीन से गायब, 4 का देखने मिलेगा 2026 में जलवा
कौन हैं वो 7 स्टार्स, जिन्होंने विलेन बन फिल्म को कराया हिट, लिस्ट में अक्षय खन्ना भी