Jaat से पहले Sunny Deol करेंगे गदर, री-रिलीज हो रही 28 साल पुरानी फिल्म Ghatak

Published : Mar 18, 2025, 09:12 AM IST
Sunny Deol Film Ghatak

सार

Film Ghatak To Re Release. सनी देओल की सुपरहिट फिल्म 'घातक' 21 मार्च को फिर से रिलीज हो रही है। 1996 में आई इस एक्शन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था।

Sunny Deol Film Ghatak. सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जाट को लेकर सबसे ज्यादा लाइमलाइट में बने हुए हैं। इसी साल रिलीज हो रही फिल्म जाट की शूटिंग तकरीबन पूरी हो चुकी है। हाल ही में सनी ने एक वीडियो शेयर कर बताया था कि फिल्म का ट्रेलर जल्दी ही रिलीज किया जाएगा। इसी बीच सनी की 28 साल पुरानी एक फिल्म का जिक्र जोरों पर चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी फिल्म घातक (Ghatak) दोबारा सिनेमाघरों में गदर मचाने रिलीज हो रही है। ये फिल्म 21 मार्च से देखने को मिलेगी। ये खबर सुनते ही सनी के फैन्स का उत्साह दोगुना हो गया है।

Ghatak से गदर मचाने आ रहे सनी देओल

आपको बता दें कि रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल के आधिकारिक इंस्टाग्राम पर ये खबर शेयर की गई है कि सनी देओल की घातक दोबारा सिनेमाघरों में आ रही है। खबर शेयर कर लिखा- एक कल्ट क्लासिक की वापसी के लिए खुद को तैयार रखें। घातक एक बार फिर रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल में बड़े पर्दे पर आ रही है। 21 मार्च 2025 को बड़े पर्दे पर एक्शन का लुत्फ उठाएं। बता दें कि 1996 में दिवाली के मौके पर रिलीज हुई सनी की एक्शन फिल्म घातक की रिलीज को 28 साल पूरे गए हैं। एक्शन फिल्म अपनी एंटरटेनिंग कहानी, धमाकेदार एक्शन और जबरदस्त डायलॉग्स की वजह से फैन्स के बीच पॉपुलर हुई।

फिल्म Ghatak के बारे में

सनी देओल और मीनाक्षी शेषाद्रि की फिल्म घातक 1996 में रिलीज हुई थी। फिल्म में अमरीश पुरी ने सनी के पिता का रोल प्ले किया था। इसमें डैनी डेन्जोंगपा ने खूंखार विलेन का रोल निभाया था। 6.2 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 32 करोड़ का कलेक्शन किया था। 1996 में घातक दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी थी। फिल्म को बाद में तेलुगु में आपथुडु (2004) नाम से बनाया गया था। इसमें राजशेखर और अंजला जावेरी ने लीड रोल प्ले किया था।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी