'रॉकी और रानी...' में अपने पिता धर्मेंद्र और शबाना आजमी के किसिंग सीन पर सनी देओल ने किया रिएक्ट, कह दी यह बात

Published : Aug 07, 2023, 10:14 AM IST
Sunny Deol

सार

सनी देओल ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में अपने पिता धर्मेंद्र और आजमी के लिप लॉक सीन पर रिएक्ट किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है। वहीं इस फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना आजमी का किसिंग सीन भी काफी सुर्खियों में रहा। 87 साल के धर्मेंद्र के इस अंदाज को देखकर लोग शॉक रह गए। इस बीच धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल ने इस सीन पर रिएक्ट किया है।

सनी ने की पिता धर्मेंद्र की जमकर तारीफ

सनी देओल ने कहा, 'मेरे पिता कुछ भी कर सकते हैं और मेरी यह राय है कि वो एकमात्र ऐसे एक्टर हैं, जो यह कर सकते हैं। वो उस प्रकार के व्यक्ति हैं जो किसी भी सीन को खूबसूरती से कैरी कर सकते हैं। मैंने इस फिल्म को अभी तक नहीं देखा है। मैं इतनी फिल्में नहीं देखता हूं। वहीं मैं खुद की फिल्में भी ज्यादा नहीं देखता हूं। सनी ने कहा कि उन्होंने किसिंग मोमेंट के बारे में अपने पिता से कोई बात नहीं की थी। सनी ने आग कहा, 'मैं अपने पिता से इस बारे में कैसे चर्चा कर सकता हूं?'

शबाना आजमी ने बताया था पति जावेद अख्तर का रिएक्शन

शबाना आजमी ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में धर्मेंद्र के साथ किसिंग सीन दिया है। कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में शबाना ने बताया था इस सीन को देखने के बाद उनके पति जावेद अख्तर ने कैसे रिएक्ट किया था। किस के बारे में बात करते हुए शबाना आजमी ने कहा था, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि इससे इतना हंगामा मच जाएगा। जब हम किस करते हैं तो लोग हंस रहे होते हैं और चियर कर रहे होते हैं। शूटिंग के दौरान यह कभी कोई मुद्दा नहीं था। यह सच है कि मैंने पहले स्क्रीन पर ज्यादा किस नहीं किया है, लेकिन कौन धर्मेंद्र जैसे खूबसूरत आदमी को किस नहीं करना चाहेगा? जावेद को भी मेरे इस सीन को करने से कोई परेशानी नहीं थी।'

बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई RRKPK

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस में ने रिलीज के 5 दिनों में 60 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं फैंस भी इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं। फिल्म में शबाना ने रानी की दादी की भूमिका निभाई है जबकि धर्मेंद्र ने रॉकी के दादा की भूमिका निभाई है। इसमें धर्मेंद्र और शबाना के अलावा रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और जया बच्चन भी लीड रोल में हैं।

और पढ़ें..

प्यार कोई सरहद नहीं मानता..पाकिस्तानी सीमा हैदर पर Gadar 2 डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कही बड़ी बात

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

सलमान खान से रश्मिका मंदाना, वो 5 स्टार, शादी से पहले ही टूट गई थी जिनकी सगाई
ऋतिक रोशन 60 मिनट वर्कआउट-परफेक्ट डाइट+एक खास फॉर्मूला अपना रहते हैं फिट