जब Sunny Deol की बहन ने जड़ा को-एक्ट्रेस को थप्पड़ फिर बोलीं- अफ़सोस नहीं

Published : Apr 29, 2025, 12:44 PM IST

सनी देओल की सौतेली बहन ईशा देओल की मानें तो उन्हें इस बात का कोई अफ़सोस नहीं है कि उन्होंने फिल्म 'प्यारे मोहन' की शूटिंग के दौरान को-एक्ट्रेस अमृता राव को थप्पड़ मारा था। उन्होंने एक इंटरव्यू में यह बात कही थी, जो अब वायरल हो रहा है।

PREV
16

धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, "अमृता ने मुझे डायरेक्टर इंद्र कुमर और कैमरामैन के सामने गालियां दीं और मुझे लगा कि यह पूरी तरह गलत था।"

26

ईशा ने इसी इंटरव्यू में आगे कहा था, "खुद की रक्षा और सम्मान की खातिर जोश-जोश में मैंने उसे थप्पड़ मार दिया। मुझे इसका कोई अफ़सोस नहीं है, क्योंकि उस वक्त वह मेरे साथ किए गए व्यवहार के लिए इसी लायक थी। मैं खुद के लिए और अपनी गरिमा के लिए खड़ी थी।"

36

2005 में जब डायरेक्टर इंद्र कुमार की फरदीन खान, विवेक ओबेरॉय, ईशा देओल और अमृता राव स्टारर फिल्म 'प्यारे मोहन' की शूटिंग चल रही थी, तब दोनों एक्ट्रेस के बीच झगड़ा हुआ था।

46

ईशा देओल और अमृता राव के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई और उस वक्त मामला हाथ से निकल गया, जब अमृता ने ईशा को डायरेक्टर और कैमरामैन के सामने गालियां दीं और जवाबी कार्रवाई में ईशा ने अमृता को सरेआम थप्पड़ रशीद कर दिया।

56

दोनों के बीच की यह फाइट खूब चर्चा में रही थी। हालांकि, बाद में अमृता को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने ईशा से माफ़ी मांग ली। ईशा ने एक बातचीत में कहा था, "मैंने उसे माफ़ कर दिया है। अब हमारे बीच सबकुछ ठीक है।"

66

'प्यारे मोहन' 14 अप्रैल 2006 को रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस फिल्म का बजट लगभग 13 करोड़ रुपए था, जबकि बॉक्स ऑफिस पर यह सिर्फ 11.79 करोड़ रुपए कमाकर फ्लॉप साबित हुई थी।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories