हिट या फ्लॉप? 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की कमाई का तीसरा दिन, जानिए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Published : Oct 04, 2025, 07:00 PM IST
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी

सार

वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की अच्छी ओपनिंग के बाद कमाई में गिरावट देखी गई। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस फिल्म ने 3 दिनों में कितनी कमाई की है। 60 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कांतारा 1 से क्लैश है। 

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' सिनेमाघरों धमाल मचा रही है। रिलीज के पहले दिन इस फिल्म ने धमाकेदार ओपनिंग की। हालांकि, इसके बाद इसकी कमाई में भारी गिरावट देखी गई।

तीन दिन में 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' ने की कितनी कमाई?

फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' ने ओपनिंग डे पर 9.25 करोड़ रुपए की कमाई की थी। दूसरे दिन यानी 03 अक्टूबर, 2025 को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 5.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। वहीं तीसरे दिन फिल्म की हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल 19.60% थी। ऐसे में इसने भारत में 3.58 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस फिल्म ने तीन दिनों में कुल टोटल 18.33 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। हालांकि, ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं। इसमें थोड़ा हेर फेर हो सकता है।

आपको बता दें इस फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है, जबकि इसे साजिद नाडियाडवाला और अश्विनी अय्यर तिवारी ने प्रोड्यूस किया है। इसमें वरुण धवन और जान्हवी कपूर के साथ सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, मनीष पॉल, अक्षय ओबेरॉय और अभिनव शर्मा लीड रोल में नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें..

Bobby Deol क्यों नहीं चाहते बेटा आर्यमान अभी फिल्मों में आए? बोले- उसे कई बॉलीवुड ऑफर मिल रहे

Varun Dhawan के पिता डेविड धवन ने क्यों छोड़ा एक्टर बनने का सपना, डायरेक्टर बन दीं दनादन हिट मूवी

ओटीटी पर कब रिलीज होगी 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' ?

फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ करीब 60 करोड़ रुपए के बजट में बनी है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत निकालने से ज्यादा कमाई कर पाती है या नहीं। कुछ ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म की कमाई संडे को रफ्तार पकड़ सकती है। हालांकि, इस फिल्म का क्लैश ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1 ' से हुआ है। इस वजह से देखना खास होगा कि यह बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर पाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' अपना थिएट्रिकल रन पूरा करने के बाद नवंबर तक नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो सकती है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कपिल शर्मा की मूवी का फूला दम, पहले सोमवार की महज इतनी कमाई
करोड़ों के मालिक हैं कपिल शर्मा, जानें कितने पढ़ें-लिखे हैं कॉमेडियन और कितनी है फीस?