सुपरस्टार प्रदीप पांडे चिंटू ने खरीदी इतनी महंगी कार, खेसारी लाल, पवन सिंह, निरहुआ भी नहीं जुटा पाए हिम्मत

Published : Apr 01, 2023, 02:54 PM ISTUpdated : Apr 01, 2023, 02:56 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । भोजपुरी सुपरस्टार प्रदीप पांडे चिंटू इस साल धमाके पर धमाके किए जा रहे हैं। उनके लिए 2023 बेहद खास साबित हो रहा है। चिंटू को बेस्ट एक्टर सहित कई अवार्ड मिले हैं। वहीं अब प्रदीप पांडे ने न्यू लग्जरी कार खरीदी है।

PREV
16

मर्सिडीज कंपनी की ये कार बेहद लग्जरी है।प्रदीप पांडे चिंटू ने लगभग 2 करोड़ की कीमत वाली मर्सिडीज जीएलएस 400 एसयूवी खरीदी है, ये एडवांस तकनीक से लैस है। प्रदीप ने अपनी इस नई कार के साथ कई पोज दिए हैं। रिपोर्टस के मुताबिक किसी भोजपुरी स्टार के पास इतनी महंगी कार नहीं है।

26

मर्सिडीज़ कंपनी की ये लग्जरी जीएलएस 400 कार में 4-सिलेंडर इन-लाइन डीजल इंजन दिया गया है जो 330 बीएचपी ताकत और 700 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। 

36

मर्सिडीज ने इस इंजन को 9जी-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया है । चिंटू की नई कार सिर्फ 6.3 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ सकती है, इसकी टॉप स्पीड 238 किमी/घंटा है।

46

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू ने इस साल इतिहास रचते हुए लगातार 4 -4 अवॉर्ड शो में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता है।

56

चिंटू को ग्रीन सिनेमा अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर का खिताब मिला है। इससे पहले अयोध्या में आयोजित भोजपुरी सिने अवॉर्ड में भी उन्होंने बेस्ट एक्टर अवार्ड जीता था। इसमें 22 देशों के फिल्म जगत से जुड़े लोग शामिल हुए थे। चिंटू को झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और 17वें भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिल चुका है।

66

भोजपुरी सुपरस्टार प्रदीप पांडे चिंटू की काजल राघवानी के साथ भोजपुरी फिल्म इश्क  के दर्शकों के बीच जोरों से चर्चाएं हैं।   

Recommended Stories