The Kerala Story: ममता बनर्जी को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, पूछा- पूरे देश में फिल्म चल रही, फिर आपने बैन क्यों लगाया?

Published : May 12, 2023, 05:09 PM ISTUpdated : May 12, 2023, 05:34 PM IST
The Kerala Story Controversy

सार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को 'द केरल स्टोरी' को राज्य में बैन करने का एलान किया था। उन्होंने इसके लिए क़ानून व्यवस्था का हवाला दिया था। बनर्जी के एलान के खिलाफ फिल्म के मेकर्स सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'द केरल स्टोरी' पर प्रतिबंध लगाने वाले राज्य पश्चिम बंगाल को सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई है। शीर्ष अदालत ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक नोटिस जारी किया है और पूछा है कि जब पूरे देश में 'द केरल स्टोरी' सुचारू रूप से चल रही है तो उन्होंने राज्य में इसे प्रतिबंधित क्यों किया है। दरअसल, पिछले दिनों ममता बनर्जी ने एक ट्वीट कर 'द केरल स्टोरी' को पश्चिम बंगाल में बैन किए जाने का एलान किया था। उन्होंने कहा था कि राज्य में क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया है।

सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस में यह लिखा

ममता बनर्जी एक फैसले के बाद 'द केरल स्टोरी' के मेकर्स ने सर्वोच्च अदालत का दरवाजा खटखटाया था। शुक्रवार को उनकी कोर्ट में उनकी याचिका पर सुनवाई हुई। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को एक नोटिस जारी किया, जिसमें सवाल उठाते हुए लिखा है, "फिल्म का प्रदर्शन पूरे देश में किया जा रहा है। ऐसे में पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा इस पर प्रतिबंध क्यों लगाया जाना चाहिए। आप इसे चलने की अनुमति क्यों नहीं दे रहे हैं।"

‘द केरल स्टोरी’ अच्छी या बुरी हो सकती है : SC

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, भारत के चीफ जस्टिक डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा है, "फिल्म देश के अलग-अलग हिस्सों में सिमिलर डेमोग्राफिक प्रोफाइल्स के साथ चल रही है।इसका फिल्म के सिनेमाई मूल्य से कुछ लेना-देना नहीं है। यह अच्छी या बुरी हो सकती है।"

सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार से भी पूछा सवाल

सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु के थिएटर मालिकों के उस एक्शन पर भी संज्ञान लिया है, जिसके तहत उन्होंने क़ानून व्यव्स्था और फिल्म के धीमे प्रदर्शन का हवाला देते हुए ‘द केरल स्टोरी’ को सिनेमाघरों से हटा दिया है। चीफ जस्टिस ने तमिलनाडु सरकार से पूछा है, "हम जानना चाहते हैं कि आपके द्वारा तय किए गए विशिष्ट एडमिनिस्ट्रेटिव अरेंजमेंट्स क्या हैं? क्योंकि मेरे ख्याल से जब लोग थिएटर्स पर हमला करते हैं, कुर्सियां जला देते हैं तो राज्य सरकार यह नहीं कह सकती कि हम दूसरे तरीके से देखेंगे।"

81 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी ‘द केरल स्टोरी’

बात 'द केरल स्टोरी' की करें तो इसका निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है और इसमें अदा शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई है। इसमें सोनिया बालानी, सिद्धि इदनानी और योगिता बिहानी की भी अहम भूमिका है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कमाई कर रही है। पहले हफ्ते में इस फिल्म ने लगभग 81.36 करोड़ रुपए कमाए हैं। हालांकि, फिल्म को लेकर विवाद भी जारी है। बीजेपी शासित राज्यों में जहां इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जा रहा है तो वहीं विपक्षी पार्टियां इसका विरोध कर रही हैं और इसे संघ परिवार और भाजपा की प्रोपेगेंडा फिल्म बता रही हैं। बता दें कि फिल्म में केरल की उन बेटियों की कहानी बताई गई है, जिनका जबरन धर्मांतरण कराया गया और फिर उन्हें ISIS की एक्टिविटीज में शामिल कर दिया गया।

और पढ़ें…

'द केरल स्टोरी' ने कर ली इतनी कमाई कि अदा शर्मा की पिछली सभी फिल्में मिलकर भी नहीं कर सकीं

Exclusive: क्या वाकई मुस्लिम विरोधी है 'द केरल स्टोरी'? फिल्म के राइटर सूर्यपाल सिंह का विरोधियों को करारा जवाब

कौन है ये एक्ट्रेस जो सेट पर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को कहती थी- चल ना सेक्स सीन करते हैं?'

16 बार रेप', 10 एक्ट्रेस डायरेक्टर-प्रोड्यूसर पर लगा चुकीं गंभीर आरोप

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी