एक ही साल में सुशांत सिंह राजपूत के हाथ से निकली थीं 12 फ़िल्में, एक्टर ने खुद किया था शॉकिंग खुलासा

सुशांत सिंह राजपूत ने एक बातचीत में खुलासा किया था कि उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा आया था, जब उन्होंने एक ही साल में 12 फ़िल्में गंवा दी थीं। सुशांत ने यह भी बताया था कि संजय लीला भंसाली की फिल्मों में उन्हें रिप्लेस कर दिया गया था।

Gagan Gurjar | Published : Jun 14, 2023 12:56 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)  अब इस दुनिया में नहीं हैं। 14 जून 2020 को वे मुंबई स्थित अपने घर में मृत मिले थे। उनकी मौत की वजह ख़ुदकुशी थी या फिर कुछ और इस पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। लेकिन ऐसा कहा गया था कि अंतिम वक्त में काम ना मिलने की वजह से सुशांत डिप्रेशन में जूझ रहे थे। वैसे काम ना मिलने वाली बात कुछ हद तक सही भी थी। क्योंकि खुद सुशांत ने एक बातचीत में इंडस्ट्री में अपने साथ हुए अन्याय के बारे में बात की थी। उनके मुताबिक़, एक साल में उन्हें 12 फिल्मों से निकाला गया था। सुशांत की तीसरी डेथ एनिवर्सरी पर उनका यह बयान तेजी से वायरल हो रहा है।

सुशांत सिंह राजपूत ने बयां किया था दर्द

सुशांत ने एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में हंसते हुए कहा था, "मैं कई फ़िल्में कर रहा था और वे सब अब रिलीज हो रही हैं। मैं उनका नाम नहीं लेना चाहता हूं।" सुशांत ने आगे कहा था, "क्या है कि जब मैं किसी को जुबान दे देता हूं और ना चाहते हुए भी किसी वजह से वह देरी करता है तो मैं समझ लेता हूं, मैं धोखा नहीं देता। इसलिए चाहे यह बड़े स्टूडियो की बड़ी फिल्म हो या छोटी फिल्म, मैं दूसरी फिल्म नहीं छोडूंगा। इसलिए दुर्भाग्य से मैं जो दो फ़िल्में कर रहा था और जो नहीं हो पाईं, उनकी वजह से बीते एक साल में मैं 12 फिल्मों से हाथ धो बैठा। एक फिल्म बन नहीं पाई और दूसरी कुछ महीनों के लिए टाल दी गई। और ये वो फ़िल्में हैं, जिनके बारे में आज कल बातें होती हैं। खैर छोड़िए, उन सब पर मत जाइए।"

‘बाजीराव मस्तानी’ मिलते-मिलते रह गई

सुशांत ने इसी बातचीत में आगे बताया था कि अभिषेक के निर्देशन में बनी 'फितूर' पहली फिल्म थी, जिसे उन्होंने बिना स्क्रिप्ट पढ़े साइन कर लिया था। लेकिन फिल्म में देरी होती चली गई और वे कई महीनों तक इसके शुरू होने के इंतज़ार में बैठे रहे। सुशांत ने यह भी साफ़ किया कि उन्होंने प्रोजेक्ट से हाथ नहीं खींचे थे। सुशांत ने यह भी बताया था कि उन्हें डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'राम लीला' और 'बाजीराव मस्तानी' से रिप्लेस कर दिया गया था। बता दें कि 'फितूर' में बाद में आदित्य रॉय कपूर ने लीड रोल निभाया था। वहीं, 'राम लीला' और 'बाजीराव मस्तानी' में रणवीर सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

और पढ़ें…

सुशांत सिंह राजपूत की 6 खाहिशें, जो अधूरी ही रह गईं

TV के 8 सबसे अमीर एक्टर्स, जानिए लिस्ट में कहां हैं 'अनुपमा'

Share this article
click me!