श्वेता ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, "क्यूट से स्वीट से भाई को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जहां भी (मुझे लगता है कि तुम जरूर कैलाश में शिवजी के साथ होओगे।) रही, हमेशा खुश रहो। हम आपसे बेइन्तेहां प्यार करते हैं। कभी-कभी तुम्हे नीचे नजर डालना चाहिए और देखना चाहिए कि तुमने कितना जादू किया है। तुमने अपने सोने के दिल जैसे इतने सारे सुशांतों को जन्म दिया है। मेरे बच्चे, मुझे तुम पर गर्व है और हमेशा रहेगा।" इसके साथ श्वेता ने सुशांत डे और सुशांत मून को हैशटैग किया है।