
Sanjay Khan Wife Zarine Khan Death: वेटरन एक्टर संजय खान की पत्नी और जानी-मानी सोशलाइट जरीन खान का निधन हो गया। वो 81 साल की थीं। जरीन पिछले कुछ समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं। वहीं 7 नवंबर को उन्होंने अपने मुंबई स्थित घर पर अंतिम सांस ली। उनके निधन से जरीन और जायद के साथ-साथ पूरे परिवार का बुरा हाल हो गया है। इस खबर को सुनने के बाद पूरी इंडस्ट्री में दुख की लहर दौड़ उठी है। वहीं परिवार ने लोगों से प्राइवेसी बनाए रखने की गुजारिश की है.
जरीन खान एक पॉपुलर मॉडल, एक्ट्रेस और इंटीरियर डिजाइनर थीं, जिन्होंने 1960 और 1970 के दशक में अपनी खास पहचान बनाई। वो उन शुरुआती चेहरों में से एक थीं, जिन्होंने भारत के फैशन और एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री को आकार देने में मदद की। इसके अलावा वो कई हिंदी फिल्मों में भी दिखाई दीं, जिनमें 'तेरे घर के सामने' (1963) जैसी फिल्मों में के नाम हैं। हालांकि, वो अपने काम से ज्यादा एक्टर और डायरेक्टर संजय खान से अपनी शादी के लिए ज्यादा जानी जाती थीं।
ये भी पढ़ें..
2025 में कैटरीना कैफ से पहले इन 5 एक्ट्रेस के यहां हुआ बेटा, एक तो 19 दिन पहले बनी मम्मी
Katrina Kaif-Vicky Kaushal ने बेटे के लिए कितनी संपत्ति बनाई, जानिए कितनी करते हैं कमाई?
जरीन और संजय ने साल 1960 में शादी की थी। इतनी पॉपुलरैरिटी हासिल करने के बाद भी दरीन लाइमलाइट से दूर रहीं और उन्होंने हमेशा अपने परिवार और घर पर ध्यान केंद्रित किया। वो एक्टर जायेद खान, डिजाइनर सुजैन खान फराह खान अली की मां भी थीं। जैसे ही जरीन के निधन की खबर सामने आई, इसके तुरंत बाद नीलम, रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी जैसे सेलेब्स जरीन को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर पहुंचे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।