Haq Movie Review: 'हक' की लड़ाई में यामी गौतम जीती या हारी, पढ़ें रिव्यू

Published : Nov 07, 2025, 10:59 AM IST
haq movie review in hindi

सार

यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म हक शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को रिलीज के साथ अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। मूवी में यामी द्वारा निभाए किरदार की जमकर तारीफ हो रही है। डायरेक्टर सुपर्ण वर्मा की ये फिल्म 80 के दशक पर बेस्ड हैं। 

भारी विवाद के बाद शुक्रवार को आखिरकार यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म हक सिनेमाघरों में रिलीज हुई। जंगली पिक्चर्स के बैनर तले बनी इस मूवी को सुपर्ण वर्मा ने डायरेक्ट किया है। सुप्रीम कोर्ट के एक ऐतिहासिक फैसले पर आधारित ये फिल्म महिलाओं के अधिकारों पर एक सधी हुई कहानी है। फिल्म में यामी-इमरान के साथ शीबा चड्ढा, वर्तिका सिंह और दानिश हुसैन भी हैं। फिल्म में यामी ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया है। आइए, जानते हैं आखिर कैसी है फिल्म हक। पढ़ें रिव्यू...

क्या है फिल्म हक की कहानी

कहते हैं कि प्यार और सम्मान एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, लेकिन अगर किसी एक को चुन लिया जाए तो लाइफ का बैलेंस बिगड़ जाता और इसका महत्व भी बदल जाता है। जंगली पिक्चर्स की फिल्म हक भी कुछ इसी तरह की है। भारतीय कानून-व्यवस्था को बदलने वाले सुप्रीम कोर्ट के एक ऐतिहासिक फैसले पर बेस्ड ये फिल्म एक महिला के प्यार और सम्मान की कहानी है। फिल्म की कहानी 1980 के दशक के बीच की है। शाजिया बानो (यामी गौतम) एक दृढ़ महिला, अपने पति अब्बास खान (इमरान हाशमी) द्वारा ट्रिपल तलाक की घोषणा के बाद अपना हक का दावा करती है। 60 के दशक में एक मौलवी की बेटी शाजिया, पॉपुलर वकील खान से शादी करती है। उनके तीन बच्चे होते हैं। धीरे-धीरे उनके प्यार की चमक कम होने लगती हैं। एक दिन अब्बास, सायरा (वर्तिका सिंह) को घर ले आता है और ये देखकर प्रेग्नेंट शाजिया को जोरदार झटका लगता है। अपने पति की दूसरी पत्नी द्वारा चैरिटी केस कहे जाने पर उसके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचती है। गुजारा भत्ते की लड़ाई से शुरू हुआ मामला मौखिक ट्रिपल तलाक पर खत्म होता है। क्या शाजिया समाज के कठोर पुरुष-प्रधान शोर के बीच अपनी आवाज उठा पाती है, क्या उसे न्याय मिलता है, क्या उसे पति से गुजारा भत्ता मिलता है.. इन सवालों का जवाब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

ये भी पढ़ें... यामी गौतम इन 5 अपकमिंग फिल्मों से हिला देंगी बॉक्स ऑफिस, लिस्ट में एक सीक्वल भी

फिल्म हक में कैसा है कलाकारों का परफॉर्मेंस

फिल्म हक में स्टार्स की परफॉर्मेंस की बात करें तो यामी गौतम हर नई फिल्म के साथ खुद को चुनौती देती हैं और अपना 100 परसेंट देने की कोशिश करती हैं। हक में उनका एक अलग ही रूप रंग देखने को मिल रहा है। डायलॉग्स के साथ उनकी बॉडी लैग्वेंज कमाल की हैं। शाजिया के रूप में यामी एक बिल्कुल अलग व्यक्ति में बदल जाती हैं। उन्होंने महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ने वाली एक महिला का शानदार किरदार निभाया है। वहीं, इमरान हाशमी भी अपने किरदार में जचे हैं। उनका रोल देखकर कोई भी उनसे नफरत किए नहीं रह पाएगा। हक में वो अपने किरदार को जज नहीं करते बल्कि जीवंत करते हैं। वे इस दमदार भूमिका में पूरी तरह से रम गए हैं। सायरा के रूप में वर्तिका सिंह हक में उभर कर आती हैं। शीबा चड्ढा और असीम हट्टंगडी ने दूसरे भाग में अविश्वसनीय काम किया है। बात डायरेक्शन की करें तो सुपर्ण वर्मा ने हर बारीक से बारीक चीज का खास ध्यान रखा है। थोड़ी बहुत कहीं चूक दिखती है, लेकिन ओवरऑल उन्होंने शानदार काम किया है। अगर आप प्यार और हक की लड़ाई जैसे सब्जेक्ट पर फिल्म देखना पसंद करते हैं तो आपको हक जरूर देखना चाहिए।

ये भी पढ़ें... शाह बानो के किरदार में Yami Gautam, आखिर क्यों इतनी चर्चा में Haq

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रणवीर सिंह की लास्ट 6 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल, ब्लॉकबस्टर से ज्यादा लगाई फ्लॉप की लाइन
DDLJ के 30 साल: लंदन में शाहरुख-काजोल ने ‘राज-सिमरन’ की प्रतिमा का किया अनावरण